Sunday, January 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeहरियाणाHaryana: एक्शन मोड में विनेश फौगाट, जेई को लगाई फटकार

Haryana: एक्शन मोड में विनेश फौगाट, जेई को लगाई फटकार

Haryana: शुक्रवार को जुलाना विधायक विनेश फौगाट ने जुलाना कस्बे में नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे फुटपाथ का निरीक्षण किया। जुलाना में हांसी रोड पर 800 मीटर की दूरी तक 50 लाख रुपये की लागत से फुटपाथ बनाया जा रहा है। जुलाना हलके के गांवों का दौरा कर रही कांग्रेस विधायक विनेश फौगाट ने फुटपाथ का निरीक्षण किया और जेई को मौके पर बुलाकर फुटपाथ को खुदवाया और सैंपल लेने के लिए डिब्बे से पैमाइश करवाई।

फुटपाथ में कम डाली जा रही थी बजरी

पैमाइश करने पर फुटपाथ में बजरी कम मिलने पर उन्होंने जेई को फटकार लगाई। विधायक ने जेई से पूछा कि इसमें कितने इंच बजरी डाली गई है तो जेई ने कहा कि कागजों में आठ इंच है लेकिन औसतन सात इंच बजरी डाली गई है। जांच में पाया गया कि बजरी कम डाली गई है। जिस पर विधायक ने जुलाना नगर पालिका की सचिव पूजा साहू से फोन पर बात की। विधायक ने कहा कि फुटपाथ निर्माण में बजरी कम डाली गई है तो सचिव ने बताया कि उन्हें रिपोर्ट दे दी गई है कि पूरा मैटीरियल डाला जा रहा है। जिस पर विधायक ने कहा कि मैटीरियल पूरा नहीं डाला गया है।

यह भी पढ़ेंः-Maha Kumbh 2025: श्री महंत रविंद्र पुरी बोले- सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं

जेई ने कहा- पूरा कराएंगे काम

आप मौके पर जाकर जांच कर लीजिए। विधायक ने जेई से पूछा कि अगर आपकी देखरेख में काम चल रहा है तो आपने जांच क्यों नहीं की। जेई ने कहा कि उच्च अधिकारी जो भी आदेश देंगे, पत्थर पूरे लगाए जाएंगे। विधायक ने कहा कि अब फुटपाथ पूरा बनने वाला है, इसलिए तीन जगह जांच कराई गई है, तीनों में ही पत्थर कम पाए गए, तो जेई ने कहा कि इसे पूरा करा देंगे। विधायक ने कहा कि अगर दोबारा खोद दिया जाएगा तो क्या समस्या हल हो जाएगी। जेई ने कहा कि अभी तक कोई भुगतान नहीं हुआ है। विधायक ने कहा कि सरकार ने जो काम स्वीकृत किए हैं, उनका भुगतान भी कराया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें