Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीRepublic Day 2025: दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले जारी की...

Republic Day 2025: दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Republic Day 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने कर्तव्य पथ पर होने वाले मुख्य समारोह और अन्य जगहों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया है कि कई सड़कों पर डायवर्जन रहेगा। इसके अलावा पार्किंग एरिया के बारे में भी जानकारी दी गई है।

Republic Day 2025: ट्रैफिक पुलिस ने जारी एडवाइजरी

ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल सीपी दिनेश गुप्ता ने बताया, “हमने 26 जनवरी के लिए विस्तृत ट्रैफिक व्यवस्था एडवाइजरी जारी की है, जिसमें हमने लोगों को बताया है कि किन सड़कों पर डायवर्जन रहेगा और अगर आप परेड देखना चाहते हैं तो किन रास्तों से जाएं। इसके अलावा पार्किंग एरिया तक कैसे पहुंचें और पार्किंग के बाद उस जगह पर कैसे जाएं, इस बारे में भी पूरी जानकारी दी गई है।

हमने यह सारी जानकारी सोशल मीडिया, ट्विटर, फेसबुक और प्रिंट मीडिया के जरिए व्यापक रूप से प्रकाशित की है, ताकि लोग जान सकें कि 26 जनवरी के दौरान उन्हें किन प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा और उनकी यात्रा का अनुभव सहज हो सके।”

रात 9 बजे से सभी सीमाएं सील

उन्होंने आगे कहा, “इस एडवाइजरी में हमने यह भी बताया है कि लोग किस तरह दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पार्किंग एरिया में पहुंचने के बाद अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। 25 जनवरी की रात 9 बजे से हमारी सभी सीमाएं सील कर दी जाएंगी और सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। यह व्यवस्था परेड खत्म होने तक जारी रहेगी।”

ये भी पढ़ेंः- MP Liquor Ban: एमपी के 17 धार्मिक शहरों में शराब पर बैन, मोहन कैबिनेट ने लगाई मुहर

Republic Day 2025: जनता की गई अपील

उन्होंने कहा, “हमारी अपील है कि जनता हमारे द्वारा जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करे, ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो। हमने मार्गदर्शन के लिए साइन बोर्ड और गाइड डेस्क की व्यवस्था की है, ताकि लोग सही रास्ता अपना सकें और बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा पूरी कर सकें।

साथ ही हम सोशल मीडिया के जरिए भी लगातार ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रहे हैं। अगर लोग हमारी एडवाइजरी का पालन करेंगे, तो उन्हें किसी तरह की असुविधा नहीं होगी और वे आराम से यात्रा कर पाएंगे, चाहे वे परेड देखने जा रहे हों या कहीं और।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें