Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमदवा बनाने के नाम पर ड्रग्स का काला कारोबार, ATS की छापेमारी...

दवा बनाने के नाम पर ड्रग्स का काला कारोबार, ATS की छापेमारी में 100 करोड़ का नशीला पाउडर जब्त

आणंदः आणंद जिले के खंभात के सोखड़ा जीआईडीसी क्षेत्र में आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) की छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है। छापेमारी में करीब 100 करोड़ रुपये का नशीला पाउडर जब्त किया गया है। दस्ते के 60 से अधिक अधिकारियों के सर्वे के बाद एटीएस की टीम फैक्ट्री संचालक समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर अहमदाबाद ले गई है।

ATS  को नींद की दवा बनाने वाला कैमिकल मिला

एटीएस सूत्रों के अनुसार सोखड़ा जीआईडीसी में किराए पर लेकर फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। फैक्ट्री से नींद की दवा अल्प्राजोलम बनाने में इस्तेमाल होने वाले पदार्थ का करीब 100 किलो रासायनिक पाउडर जब्त किया गया है। इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एटीएस ने गुरुवार को खंभात के सोखड़ा जीआईडीसी क्षेत्र में ग्रीनलाइफ इंडस्ट्रीज पर छापेमारी की।

ATS  ने दवा बनाने वाले इंजीनियर को किया गिरफ्तार

गुरुवार सुबह से बल्क ड्रग्स एंड मैन्युफैक्चरिंग ग्रीन लाइफ इंडस्ट्रीज में करीब 18 घंटे सर्वे चला। इसमें कंपनी मालिक, पार्टनर और कर्मचारियों से गुरुवार देर शाम तक पूछताछ की गई। इस तलाशी अभियान में एटीएस की टीम ने आणंद की एसओजी और एफएसएल टीम को भी साथ लिया। सूत्रों के अनुसार देव दिवाली से यह फैक्ट्री शुरू हुई थी। इससे पहले कंपनी संचालक इंजेक्शन के कारोबार से जुड़े थे। बाद में उन्होंने केमिकल का काम शुरू कर दिया। एटीएस को इसमें केमिकल पाउडर बनाए जाने की जानकारी मिली थी। इसी शक के आधार पर कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ेंः-Maharashtra Blast : भंडारा में ऑर्डनेंस फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, कई लोगों की मौत

एटीएस की जांच में पता चला है कि अहमदाबाद के 2 पार्टनर ने फार्मा कंपनी शुरू की थी। फैक्ट्री में अल्प्राजोलम नामक नींद की गोली बनाई जाती थी। एटीएस की छापेमारी में 21 बैरल संदिग्ध केमिकल भी जब्त किए गए हैं। भरूच जिले के दहेज से एक इंजीनियर को बुलाकर नशीली दवाएं बनवाई जाती थीं। इंजीनियर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें