Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीNew Delhi: संगम विहार में जांच के दौरान कार से 47 लाख...

New Delhi: संगम विहार में जांच के दौरान कार से 47 लाख रुपये बरामद, जांच में जुटी पुलिस

New Delhi : दक्षिणी जिले के संगम विहार इलाके में मंगलवार देर रात एक कार से 47 लाख रुपये पुलिस ने बरामद किए। पुलिस ने कार को जांच के लिए रोका था। उसके बाद चुनाव आयोग और आयकर विभाग की टीम को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस के साथ ही अन्य एजेंसी मामले की जांच कर रही है।

कार से 47 लाख हुए बरामद       

दक्षिणी जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बुधवार को बताया कि, मंगलवार को संगम विहार थाने की टीम टी-पॉइंट, मंगल बाजार रोड में वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक कार वहां से गुजरी। शक होने पर पुलिस टीम ने कार चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने कार की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस टीम ने पीछा कर चालक को दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को कार से 47 लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस ने कार चालक वसीम से पैसों के बारे में जानकारी मांगी लेकिन वह न तो जानकारी दे सका और न ही बरामद धनराशि से संबंधित कोई दस्तावेज दिखा पाया। ऐसे में आचार संहिता लागू होने के चलते तुंरत मामले की सूचना चुनाव आयोग और आयकर विभाग की टीम को दी गई।

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, कच्चे जूट की MSP बढ़ाई

New Delhi : मामले की जांच में जुटी पुलिस    

बता दें, पुलिस कार चालक वसीम और रुपये लेकर थाने पहुंची। जहां आयकर विभाग की टीम ने वसीम से पूछताछ शुरू की। समाचार लिखे जाने तक पुलिस और आयकर विभाग की टीम इस धनराशि की जानकारी जुटा रही थी। वहीं सूत्रों की मानें तो आशंका जताई जा रही है कि, रुपये दिल्ली विधानसभा में चुनाव के दौरान इस्तेमाल करने के लिए लाए गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें