चंडीगढ़ः प्रदेश में निजी एजेंसियां या सामाजिक संगठन रेडक्रॉस के नाम पर उद्योगों से चंदा एकत्रित कर रहे हैं। निजी एजेंसियां प्राथमिक उपचार (First-Aid) को लेकर उद्योगों को गुमराह कर रही हैं और प्रशिक्षण के नाम पर अवैध रूप से फर्जी प्रमाण पत्र बांट रही हैं। रेडक्रॉस द्वारा इन निजी एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
First-Aid : निजी एजेंसियों पर नजर
जिलों में हर उद्योग के 30 प्रतिशत कर्मचारियों और 100 प्रतिशत सुरक्षा कर्मियों को सेंट जॉन एंबुलेंस (इंडिया), हरियाणा राज्य केंद्र और जिला सेंट जॉन केंद्रों के माध्यम से प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। यह बात भारतीय रेडक्रॉस हरियाणा शाखा के राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने शुक्रवार को जिला सचिवों की बैठक में कही। महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने जिला सचिव, सहायक सचिव और जिला प्रशिक्षण की बैठक में स्पष्ट किया कि रेडक्रॉस को उद्योगों में प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लेने के लिए सरकार द्वारा अधिकृत किया गया है।
ऐसे में जिला सचिव उद्योगों के साथ समन्वय स्थापित करें और उन निजी एजेंसियों पर नजर रखें जो अनधिकृत प्रमाण पत्र बांट रही हैं। इसके साथ ही प्रदेश महासचिव ने कहा कि हरियाणा भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है जो स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों, अध्यापकों व कर्मचारियों के लिए निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा जागरूकता शिविरों का आयोजन करता है तथा विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा व घरेलू देखभाल का प्रशिक्षण देता है। महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में एक दिवसीय बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा व आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जाता है।
First-Aid : सचिवों को दिए गए निर्देश
डॉ. मुकेश अग्रवाल ने सभी जिला रेडक्रॉस शाखाओं के सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि रेडक्रॉस कार्यालय के बाहर रेडक्रॉस व सेंट जॉन द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों का बैनर होना चाहिए, जिस पर गतिविधियों का पूरा विवरण होना चाहिए ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यह भी पढ़ेंः-Digital Arrest के मामले में बड़ी कार्रवाई, नौ आरोपी गिरफ्तार
उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी ने कहा कि रेडक्रॉस व सेंट जॉन की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कार्य किया जाए तथा हरियाणा प्रदेश को सदैव नंबर वन स्थान पर रखा जाए। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रॉस व सेंट जॉन की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए मिलकर नई परियोजनाओं के बारे में सोचें तथा उन्हें क्रियान्वित करने का कार्य करें। प्रदेश महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल व उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी जब बैठक में पहुंचे तो सबसे पहले संयुक्त सचिव अनिल जोशी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)