Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमSaif Ali Khan का हमलावर पकड़ा गया ? पुलिस के हत्थे चढ़ा...

Saif Ali Khan का हमलावर पकड़ा गया ? पुलिस के हत्थे चढ़ा CCTV में दिखा संदिग्ध

Saif Ali Khan Attacker: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। यह संदिग्ध बिल्कुल वैसा ही दिख रहा है जैसा सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है। कहा जा रहा है कि पुलिस को संदिग्ध के पास से वही बैग मिला है जो सीसीटीवी में दिख रहा है। फिलहाल पुलिस संदिग्ध को हिरासत में लेकर बांद्रा पुलिस थाने उससे पूछताछ कर रही है।

Saif Ali Khan Attacker: हमलावर को पकड़ने में लगी थी 28 टीमें

बता दें कि हमलावर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 28 टीमें आरोपी की तलाश में जुटी थीं। घटना के करीब 32 घंटे बाद मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को पकड़ लिया है। इस मामले में मुंबई डीसीपी का कहना है कि जिस व्यक्ति को पुलिस स्टेशन लाया गया है, उस पर घर में घुसने का आरोप है। उसके खिलाफ पहले भी घर में घुसने के मामले दर्ज हैं और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ेंः- Saif Ali Khan Attack: हमले 21 घंटे बाद करीना कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बातें

Saif Ali Khan Attack: चोर ने सैफ अली खान पर किया हमला

गौरतलब है कि अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। हमले में अभिनेता घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी की गई। अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर उनकी टीम की ओर से बयान जारी कर कहा गया था कि वह अब खतरे से बाहर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें