Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशखुलेआम शराब पीने वाले पहुंचे हवालात, पुलिस ने 276 लोगों पर की...

खुलेआम शराब पीने वाले पहुंचे हवालात, पुलिस ने 276 लोगों पर की कार्रवाई

Ghaziabad News : यूपी के गाजियाबाद जिले में खुलेआम सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने ( drinking Liquor) वाले के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार शाम दो घंटे तक विशेष अभियान चलाया। पुलिस उपायुक्तों के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में कुल 276 शराबी पकड़े गए जो सार्वजनिक स्थानों में शराब पी रहे थे।

Ghaziabad News: पिछले कई दिनों से पुलिस चला रही अभियान

कोई कार के बोनट पर, कोई छत पर, कोई कार के अंदर, कोई शराब की दुकान के पास सुनसान कोने में तो कोई सड़क किनारे सार्वजनिक स्थानों पर बेखौफ शराब पी रहा था। पिछले कई दिनों से पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में अब तक डेढ़ हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस कमिश्नर के सख्त निर्देश के बाद हुई कार्रवाई

पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने निर्देश दिए थे कि कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए शाम के समय शराब की दुकानों के आसपास विशेष अभियान चलाया जाए। इसी क्रम में शहर जोन पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब की दुकानों के आसपास सार्वजनिक स्थानों और सड़क किनारे शराब पीने वालों की जांच के लिए सघन अभियान चलाया गया, जिसमें 276 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया जो सड़क पर खुलेआम शराब पी रहे थे। जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही थी, इन सभी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और उनका मेडिकल कराने के बाद 34 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया।

ये भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर

कहां कितने लोग पकड़े गए

ग्रामीण जोन में इस विशेष अभियान में कुल 165 लोग पकड़े गए। इसमें लोनी थाना- 16, ट्रॉनिका सिटी थाना- 08, अंकुर विहार थाना- 10, लोनी बॉर्डर थाना- 15, मसूरी थाना- 15, मुरादनगर थाना- 20, मोदीनगर थाना- 11, निवाड़ी थाना- 10, भोजपुर थाना- 15, वेव सिटी थाना- 17, क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना- 28 कुल 165 लोगों के खिलाफ 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

ट्रांस हिंडन जोन में चलाए गए अभियान में कुल 111 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इंदिरापुरम थानों में 23, कौशांबी- 08, खोड़ा- 12, साहिबाबाद- 15, लिंक रोड- 13, शालीमार गार्डन- 21, टीलामोड़- 19 में 34 पुलिस एक्ट के तहत 111 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें