लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष Mayawati ने गुरुवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान पार्टी का जनाधार बढ़ाने की ठोस रणनीति पर गहन चर्चा हुई। मायावती ने पार्टी को आर्थिक मजबूती देने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में उनके भतीजे आकाश आनंद और ईशान आनंद भी मौजूद रहे।
ईमानदार कार्यकर्ताओं से चलती है पार्टी: Mayawati
इस दौरान मायावती ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा, कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों से अलग हमारी पार्टी बसपा अमीरों के सहारे नहीं, बल्कि ईमानदार कार्यकर्ताओं के बल पर चलती है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में कानून व्यवस्था के नाम पर ज्यादातर गरीब, असहाय व मेहनतकश लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। राज्य सरकार को इसके प्रति संवेदनशील होना चाहिए और संवैधानिक कर्तव्य का दायित्व भी निभाना चाहिए।
Mayawati ने विपक्ष पर बोला हमला
विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और अब भाजपा सरकार के रवैये से साफ है कि दलितों के प्रति उनका प्रेम महज दिखावा है। वर्ष 2018-19 की तुलना में वर्ष 2023-24 में 1.22 करोड़ बच्चे स्कूलों में कम नामांकित हुए हैं तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है? इससे किसको ज्यादा नुकसान है। उन्होंने देश में महंगाई और बेरोजगारी पर भी सरकार को घेरा। बसपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को तन-मन-धन से जुट जाना होगा।
यह भी पढ़ेंः-Delhi Elections 2025: कांग्रेस ने जारी की अंतिम लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट
ईशान को लेकर चर्चा तेज
बसपा अध्यक्ष के भतीजे आकाश आनंद पार्टी में पहले से ही सक्रिय हैं। लेकिन अब ईशान आनंद के बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने और गुरुवार को बैठक में पहुंचने से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या बसपा प्रमुख जल्द ही ईशान आनंद को राजनीतिक मैदान में उतारेंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)