Saif Ali Khan Attacked: अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार आधी रात को चाकू से हमला किया गया। चाकू का एक हिस्सा सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में घुस गया है। उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मुंबई पुलिस ने बताया है कि अभिनेता के घर में घुसने वाले व्यक्ति का पहले उनकी नौकरानी से झगड़ा हुआ था।
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली के शरीर पर छह घाव
इसी बीच सैफ वहां पहुंचा और जब उसने उस व्यक्ति से कारण पूछा तो उसने उस पर चाकू से हमला कर दिया। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्भानी ने बताया कि सैफ को सुबह साढ़े तीन बजे उनके अस्पताल लाया गया था। उनके शरीर पर छह घाव पाए गए। रीढ़ की हड्डी और गर्दन के पास गहरी चोट है। सुबह साढ़े पांच बजे उनकी सर्जरी की गई। वह खतरे से बाहर हैं।
ये भी पढ़ेंः- ‘Jailer 2’ का धमाकेदार ऐलान, प्रोमो में दिखा रजनीकांत का स्वैग
क्या कहना है पुलिस का
पुलिस का कहना है कि उनके निजी सुरक्षा गार्ड और निजी स्टाफ के सदस्यों के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान का बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग में तीन बेडरूम का आलीशान अपार्टमेंट है। इसमें छत, बालकनी और स्विमिंग पूल भी है। इस अपार्टमेंट में सैफ करीना कपूर खान और बच्चे तैमूर और जेह भी उनके साथ रहते हैं।