Rahul Gandhi Controversial Statement: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी दिल्ली में नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया जिसकी जमकर आलोचना हो रही है। राहुल गांधी ने बुधवार को बीजेपी और आरएसएस (BJP-RSS) को घेरते हुए भारतीय राज्य (इंडियन स्टेट) को लेकर विवादित टिप्पणी की। वहीं बीजेपी राहुल के इस बयान पर हमलावर है।
Rahul Gandhi: भाजपा नेताओं ने बोला हमला
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी का बयान देश को बांटने वाला है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि अब कांग्रेस की घिनौनी सच्चाई उसके अपने नेता ने ही उजागर कर दी है। मैं राहुल गांधी की सराहना करता हूं कि उन्होंने साफ-साफ वही कहा जो देश जानता है- कि वह भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं।
यह कोई रहस्य नहीं है कि राहुल गांधी और उनके सिस्टम के शहरी नक्सलियों और डीप स्टेट से करीबी संबंध हैं, जो भारत को बदनाम और अपमानित करना चाहते हैं। उनके बार-बार के कामों ने भी इस धारणा को मजबूत किया है। उन्होंने जो कुछ भी किया या कहा है, वह भारत को तोड़ने और हमारे समाज को बांटने की दिशा में है।
ये भी पढ़ेंः- Delhi Election 2025 : केजरीवाल-सिसोदिया और बिधूड़ी समेत कई नेताओं ने किया नामांकन
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि किसी की अज्ञानता का कोई जवाब नहीं हो सकता। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि लोग भारत की एकता के नाम पर भारत को बांटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग मोदी का विरोध करने उतरे थे, वे अब भारत के विरोध में उतर आए हैं। यह संयोग नहीं, बल्कि एक सोचा-समझा प्रयोग है।
Rahul Gandhi का बयान
गौरतलब है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस के नए मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया था। राहुल गांधी ने बुधवार को भाजपा और आरएसएस पर हमला बोलते हुए ‘भारतीय राज्य’ को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि हमारी लड़ाई सिर्फ भाजपा और आरएसएस से नहीं है, बल्कि भारतीय राज्य से भी है।
राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा मत सोचिए कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर आप मानते हैं कि हम सिर्फ बीजेपी और आरएसएस नामक राजनीतिक संगठन के खिलाफ लड़ रहे हैं, तो ऐसा नहीं है. …. क्योंकि उन्होंने हमारे देश की लगभग हर संस्था पर कब्जा कर लिया है।