Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यमहाकुम्भ 2025Mahakumbh 2025 : श्रद्धालुओं के लिए हर सेक्टर में तैनात किए गए...

Mahakumbh 2025 : श्रद्धालुओं के लिए हर सेक्टर में तैनात किए गए फूड सेफ्टी ऑफिसर

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में महाकुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार ने विशेष इंतजाम किए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को 5 जोन और 25 सेक्टरों में बांटकर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

हर सेक्टर में फूड सेफ्टी ऑफिसर की तैनाती    

प्रत्येक सेक्टर में फूड सेफ्टी ऑफिसर तैनात हैं, जो परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थों की नियमित जांच कर रहे हैं। सेक्टर 24 में संकट मोचन मार्ग पर स्थित ऑफिस से फूड सेफ्टी की सभी व्यवस्थाओं का संचालन किया जा रहा है। वहीं से खाद्य पदार्थों की निगरानी और टीमों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

सहायक खाद्य आयुक्त ने दी जानकारी 

सहायक खाद्य आयुक्त ग्रेड-2 सुशील कुमार सिंह ने बताया कि, श्रद्धालुओं को खराब या मिलावटी भोजन से बचाने के लिए फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स का उपयोग किया जा रहा है। ये मोबाइल लैब्स मेला क्षेत्र में भोजन और पेय पदार्थों की ऑन-द-स्पॉट जांच कर रही हैं।

खाद्य पदार्थों की हो रही नियमित जांच 

होटलों, ढाबों और छोटे खाद्य स्टॉल्स पर बन रहे भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित जांच हो रही है। शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

हर सेक्टर में फूड ऑफिसर की तैनाती  

महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध भी किए गए हैं। इसके तहत मेला क्षेत्र को 5 जोन में बांटकर खाद्य निगरानी की जा रही है। इसके अलावा हर सेक्टर में फूड सेफ्टी ऑफिसर की तैनाती की गई है। हर 5 सेक्टर पर एक चीफ ऑफिसर की निगरानी है। वहीं, झूंसी क्षेत्र में सबसे अधिक 14 सेक्टर सक्रिय हैं।

ये भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी ! अब सियालदह से भी चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Mahakumbh 2025  : 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना    

अगर महाकुंभ की बात करें तो इसकी शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है। यह 26 फरवरी तक चलेगा। इस बार प्रयागराज महाकुंभ में देश-विदेश से करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें