Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशNoida Bus Accident : कोहरे का कहर, वोल्वो बस में हुई जोरदार...

Noida Bus Accident : कोहरे का कहर, वोल्वो बस में हुई जोरदार टक्कर , हादसे में 7 घायल

Noida Bus Accident : नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास दो वोल्वो बस में टक्कर हो गई। टक्कर में आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोट लगी है। मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मियों ने बस को धक्का देकर सड़क किनारे किया जिससे जाम की स्थिति पैदा न हो।

घने कोहरे के चलते हुआ हादसा     

वहीं मौके पर ही लोगों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई। टक्कर के बाद कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। बताया गया कि घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ। बुधवार सुबह से ही पूरे एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है और विजिबिलिटी ना के बराबर है, जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार पर पूरी तरह से लगाम लग गई है।

शराब के नशे में धुत था ड्राइवर 

दोनों बसों में एक वोल्वो ग्वालियर से दिल्ली और दूसरी गोरखपुर से दिल्ली आ रही थी। सुबह करीब नौ बजे के आसपास ग्वालियर वाली वोल्वो बस ने गोरखपुर की बस को पीछे से टक्कर मार दी। सवारियों ने बताया कि, ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, इसलिए वह संतुलन खो बैठा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं है। हालांकि छह से सात लोगों को चोट लगी है, जिनका प्राथमिक इलाज किया गया।

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: केजरीवाल और सिसोदिया पर चलेगा केस, गृह मंत्रालय ने ED को दी मंजूरी

Noida Bus Accident : ट्रैफिक कर्मियों की मदद से जाम पर पाया काबू   

बता दें, मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मियों ने लोगों की मदद से बस को धक्का देकर सड़क किनारे किया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका। बता दें, यह महामाया फ्लाई लिंक रोड है जो एक्सप्रेसवे को दिल्ली से जोड़ती है। इस रोड पर 24 घंटे हैवी ट्रैफिक रहता है। गनीमत यह रही कि यह भिड़ंत ज्यादा भीषण नहीं रही, जिसकी वजह से कई लोग बाल-बाल बच गए। बस आपस में टकराई, लेकिन आसपास चल रही गाड़ियों को चपेट में नहीं लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें