Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमSpa Center के नाम पर चल रहा था ये गंदा काम, महिला...

Spa Center के नाम पर चल रहा था ये गंदा काम, महिला समेत तीन गिरफ्तार

गाजियाबादः इंदिरापुरम और कौशांबी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शॉप्रिक्स मॉल के स्पा सेंटर (Spa Center) ग्रीन वैली में चल रहे अवैध देह व्यापार का पर्दाफाश किया। पुलिस ने चार महिलाओं को मुक्त कराया। पुलिस ने दो युवकों और एक महिला को गिरफ्तार किया है।

Spa Center में आपत्तिजनक सामग्री बरामद

महिला स्पा सेंटर की मैनेजर है। उसके कब्जे से 01 रजिस्टर, 01 डायरी, 01 मेन्यू कार्ड, 01 क्यूआर कोड स्कैनर और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। सहायक पुलिस आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह ने इंदिरापुरम और कौशांबी पुलिस टीम के साथ रात में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि स्पा सेंटर ग्रीन वैली, प्रथम तल, दुकान नंबर 237, शॉप्रिक्स मॉल, सेक्टर 4, वैशाली, गाजियाबाद में अवैध देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। जिसमें भोली-भाली गरीब महिलाओं को बहला-फुसलाकर देह व्यापार में धकेला जा रहा है।

सूचना पर पुलिस ने लिया संज्ञान

इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए छापेमारी की गई। आरोपियों में अरुण कुमार निवासी ऑक्सी पंचशील, भोपुरा थाना टीलामोड़, शशिकांत निवासी डिजायर रेजीडेंसी, अहिसान खंड 2, थाना इंदिरापुरम शामिल हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपियों और पीड़ित महिलाओं से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि महिला संचालिका अवैध धन कमाने के लालच में मुक्त कराई गई महिलाओं से अवैध देह व्यापार कराती थी और ग्राहकों से पैसे लेती थी। संचालिका महिलाओं को काम और पैसे दिलाने का लालच देकर प्रतिदिन अवैध देह व्यापार कराती थी। इस काम को करने के लिए ग्राहकों से मोटी रकम ली जाती थी और कुछ पैसे महिलाओं को भरण-पोषण के लिए दिए जाते थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें