Wednesday, January 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशगैंगस्टर एक्ट में वांछित इनामी गिरफ्तार, फर्जी कॉल सेंटर के जरिए बनाया...

गैंगस्टर एक्ट में वांछित इनामी गिरफ्तार, फर्जी कॉल सेंटर के जरिए बनाया सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार

Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-63, नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलीजेंस एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10,000 रुपये का पुरस्कार घोषित आरोपी उत्तम कुमार को थाना क्षेत्र के बहलोलपुर अंडरपास से गिरफ्तार कर ल‍िया।

फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से करता था ठगी       

आरोपी उत्तम कुमार अपने सह आरोपियों के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन डाटा शीट निकालकर लोगो के मोबाइल नंबर पर फर्जी अप्रूवल लेटर तैयार कर उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेजकर उन्हे विभिन्न फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने एवं गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर विज्ञापन भेजकर प्रोसेसिंग फीस व हेल्थ इंश्‍योरेंस के नाम पर ठगी करता था।

सैकड़ों लोगों को बनाया ठगी का शिकार  

पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 1999 रुपये तथा 9500 रुपये हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर लेते थे। इसके बाद ग्राहक को न तो गैस एजेंसी उपलब्ध कराते थे और न ही लोन दिलाते थे। ये आरोपी सैकड़ो लोगों से इस तरह से ठगी कर चुके थे। पुलिस ने इनके फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी कर उत्तम और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उस कॉल सेंटर से कई डाटा शीट भी बरामद की थी।

ये भी पढ़ें: बबुआ फिर से CM होइहें…AAP ने अब भोजपुरी में लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग

Noida News : आरोपी पर पहले से गंभीर धाराओं में मामला दर्ज   

आरोपी उत्तम कुमार के खिलाफ पहले ही थाना सेक्टर-63, नोएडा पर अलग अलग धाराओं और आईटी एक्ट में मामल दर्ज था। उत्तम कुमार को उसके अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार करते हुए 26 अप्रैल 2023 में जेल भेजा गया था। इसके बाद उत्तम कुमार के खिलाफ थाना सेक्टर-63, नोएडा से गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया गया था। जिसमें ये आरोपी गिरफ्तारी से बच रहा था तथा फरार चल रहा था। उत्तम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा द्वारा 10,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें