Monday, January 13, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशविधायक योगेश शुक्ला ने बहुप्रतीक्षित पुलिया का किया शिलान्यास, बोले-सड़कें होती हैं विकास...

विधायक योगेश शुक्ला ने बहुप्रतीक्षित पुलिया का किया शिलान्यास, बोले-सड़कें होती हैं विकास का आईना

Lucknow News: बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला ने राज्य योजना शहरी के अतंर्गत 01 करोड़ 23 लाख की लागत से माधव ग्रीन के मुख्य मार्ग और पुलिया का शिलान्यास किया। यह भरवारा-मल्हौर वार्ड में सतरिख रोड व एमिटी रोड को जोड़ने का मुख्य मार्ग है। इसके अलावा जल्द ही यहां पर दो सुलभ शौचालयों के साथ ही माधव ग्रीन में स्थित पार्कों में ओपेन जिम के स्थापना का काम भी शुरू होने वाला है। माधव ग्रीन मल्हौर पहुंचे विधायक योगेश शुक्ला ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद बहुप्रतीक्षित पुलिया व माधव ग्रीन के मुख्य मार्ग के निर्माण की आधारशिला रखी। विधायक के अनुमोदन पर आखिरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहर के बाद उन्होंने इसकी आधारशिला रखी।

Lucknow News: घंटों का सफर मिनटों में होगा तय

बता दें कि यह पुलिया कई वर्षों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी और लोग विधायक से इसके पुनर्निर्माण की मांग कर रहे थे। यह पुलिया जुग्गौर से सटी और सतरिख रोड से निकलने वाले वाहनों को सीधे एमिटी रोड पर पहुंचाती है। इसके निर्माण से बहुत बड़े क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा और घंटों का सफर मिनटों में तय होगा।

आधारशिला रखने के बाद अपने संबोधन में विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि इस पुलिया और मुख्य मार्ग के निर्माण से न सिर्फ माधव ग्रीन, बल्कि आस-पास के क्षेत्र के लोगों को विकास की मुख्य धारा से जुड़ने का अवसर मिलेगा। इस क्षेत्र में आवागमन के साधन भी सर्व सुलभ किए जाएंगे। विधायक ने कहा कि हम आपके हर सुख-दुख में कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने क्षेत्र के सभी निवासियों से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की अपील भी की।

पार्कों में बनेंगे ओपेन जिम, स्थापित होगा सुलभ शौचालय

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी शैलेंद्र पाण्डेय ‘शैलू’ भी मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि हमारा मकसद क्षेत्र को इस तरह से विकसित करना है कि लोग माधव ग्रीन और आस-पास के क्षेत्रों को लखनऊ में विकास के मॉडल के रूप में प्रस्तुत करें। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने पार्कों के सौंदर्यीकरण और स्ट्रीट लाइटें लगवाने समेत अन्य समस्याओं का समाधान करने को लेकर अनुरोध किया। इस पर विधायक ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को फोन कर जनता की समस्याओं का शीघ्र – अतिशीघ्र समाधान कराने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि क्षेत्र में कोई भी समस्या हो, उन्हें तत्काल अवगत कराएं। प्रदेश की भाजपा सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है।

पुलिया निर्माण से आवागमन में नहीं होगी समस्या

विधायक ने कहा कि पुलिया व सड़क का निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी और बरसात के दिनों में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मेरा उद्देश्य है कि विधानसभा में किसी भी क्षेत्र या कस्बे के लोग विकास की मुख्य धारा से वंचित न रहें। प्रदेश की योगी सरकार विकास को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सभी मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाया जा रहा है। सड़कें विकास का आईना होती हैं, क्योंकि सड़कों का निर्माण होने से स्थानीय लोगों को आवागमन की सुविधा के साथ-साथ कारोबार और व्यवसाय करने के अवसर भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ेंः- Z-Morh Tunnel: PM मोदी ने किया जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन

ऐसे में सरकार की मंशा है कि किसी भी क्षेत्र के लोग सड़क की सुविधा से वंचित न रहें। यह क्षेत्र अत्यधिक तेजी से विकसित हो रहा है, ऐसे में यहां के लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। विधायक ने आगे कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि को क्षेत्र का विकास करने की शक्ति जनता के माध्यम से ही मिलती है। यदि क्षेत्र की जनता ने अपना बहुमूल्य वोट देकर हमें चुना है, तो हम क्षेत्र के विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे।

लोगों ने जताया विधायक का आभार

इस दौरान स्थानीय लोगों ने माधव ग्रीन व आस-पास के क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शैलेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा माधव ग्रीन रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सैकड़ों लोगों ने इस कार्य के लिए विधायक का आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह सूरज, दीपक अवस्थी, श्याम उपाध्याय, पूर्व भाजपा पार्षद प्रत्याशी राजेश रावत, पुनीत उपाध्यक्ष, अमित भट्ट, अभिषेक सिंह, राजेंद्र वर्मा, मनोज गुप्ता, अनिल मिश्रा, राम प्रकाश यादव, अरविंद अवस्थी, रमेश उपाध्याय व त्रिमूर्ति त्रिपाठी समेत क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें