Sunday, January 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानकरौली और भरतपुर हाईवे पर फोरलेन निर्माण की मांग

करौली और भरतपुर हाईवे पर फोरलेन निर्माण की मांग

Rajasthan News : करौली-धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव ने रविवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की समस्याओं पर विचार किया। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

धौलपुर-भरतपुर हाईवे को फोरलेन में बदलने की मांग     

सांसद ने बताया कि, जनसुनवाई के दौरान शहर के कई इलाकों में जलभराव और क्षतिग्रस्त सड़कों की समस्याएं सामने आईं। इन समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए राज्य सरकार से आपदा राहत कोष का उपयोग कर जलभराव की समस्या दूर करने और सड़कों की मरम्मत की मांग की गई है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर धौलपुर-करौली स्टेट हाईवे और धौलपुर-भरतपुर हाईवे को फोरलेन में बदलने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री ने इस पर सकारात्मक आश्वासन दिया है, और जल्द ही इन दोनों हाईवे पर फोरलेन निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

बता दें, धौलपुर से गुजरने वाले नए प्रस्तावित आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे को लेकर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से शहर में सड़क डायवर्जन की मांग की है, जिससे जिले के लोगों को सुविधा मिल सके।

रेल पटरी बिछाने का कार्य अंतिम चरण में  

धौलपुर-करौली-गंगापुर रेल परियोजना के पहले चरण में धौलपुर से बाड़ी तक रेल पटरी बिछाने का कार्य अंतिम चरण में है। इसके बाद बाड़ी से सरमथुरा और तीसरे चरण में करौली से गंगापुर तक परियोजना पूरी होगी। सांसद ने रेल मंत्री से परियोजना में तेजी लाने और मार्ग में पड़ने वाले गांवों के लिए अंडरपास और आरओबी के निर्माण की मांग की है।

ये भी पढ़ें: सरोवरनगरी में साल की पहली बर्फबारी, सैलानियों का लगा तांता

Rajasthan News : सांसद ने प्रदेश सरकार पर लगाए आरोप    

सांसद ने प्रदेश सरकार पर आमजन की समस्याओं के प्रति उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि, किसानों, मजदूरों और आमजन की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने सरकार से जिले की समस्याओं को प्राथमिकता देकर जनता को राहत देने की अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा, नगर परिषद के पूर्व सभापति कमल कंषाना, संगठन महासचिव धनेश जैन और कांग्रेस सेवा दल की जिला अध्यक्ष समृद्धि दीक्षित सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें