Sunday, January 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनKangana Ranaut: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर पहुंची कंगना रनौत, मंदिर...

Kangana Ranaut: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर पहुंची कंगना रनौत, मंदिर में की पूजा

Kangana Ranaut: अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) की रिलीज की तैयारी में जुटी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के घर पहुंची। जहां उनकी पत्नी कंचन गडकरी ने कंगना रनौत का स्वागत किया। उन्हें शॉल उढ़ाई।

इस दौरान कंगना रनौत ने नितिन गडकरी का पूरा घर देखा और मंदिर में पूजा की। साथ ही गडकरी के साथ नाश्ता भी किया। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में केंद्रीय मंत्री के साथ नाश्ता करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने तस्वीर पर लिखा, “नितिन गडकरी के साथ आज का नाश्ता”।

‘इमरजेंसी’ की रिलीज की तैयारी में जुटीकंगना

इससे पहले अभिनेत्री ने कहा था कि यह फिल्म कोई राजनीतिक कहानी नहीं है, बल्कि यह इंदिरा गांधी के जीवन को छूती है। उन्होंने कहा, “यह कोई राजनीतिक फिल्म नहीं है। यह एक कहानी है। इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे लगता है कि अगर लोग इसे इस तरह से देखेंगे, तो वे निराश नहीं होंगे। अगर उन्हें लगता है कि वे तय कर पाएंगे कि किसे वोट देना है और किसे नहीं, तो यह फिल्म उनके लिए नहीं है।

ये भी पढ़ेंः- Jackie Shroff ने फिल्म ‘फर्ज’ के 24 साल पूरे होने का मनाया जश्न

फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे गडकरी

दरअसल हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि आज मैं नागपुर में कंगना रनौत और अनुपम खेर की फिल्म इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुआ। मैं फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं को हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को इतनी प्रामाणिकता और उत्कृष्टता के साथ पेश करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। मैं सभी से यह फिल्म देखने का आग्रह करता हूं, जो भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण दौर को दर्शाती है।

Kangana Ranaut: आपातकाल पर बनी है इमरजेंसी

बता दें कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) 1970 के दशक में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के दौर पर आधारित है। कंगना रनौत ‘इमरजेंसी’ में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज़ होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें