Yamunanagar News : अपराध शाखा-एक की टीम ने 552 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी के विरुद्ध सदर यमुनानगर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उप अधीक्षक ने दी जानकारी
रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान जिला पुलिस उप अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि, अपराध शाखा-1 की टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गांव रसूलपुर निवासी इनसाद बाइक पर स्मैक बेचने के लिए यमुनानगर में आएगा। इस सूचना पर टीम का गठन किया गया। टीम ने कलानौर में हाईवे के पास नाकाबंदी की।
ये भी पढ़ें: सीएम सैनी के आदेश के बाद, इन गांवों में हुआ इंडोर जिम का उद्घाटन
Yamunanagar News : आरोपी के पास से नशीला पदार्थ बरामद
बता दें, इसी दौरान बाइक पर युवक आता दिखाई दिया। पूछताछ के दौरान संदेह होने पर उसे हिरासत में ले लिया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय कंवलजीत की उपस्थिति में आरोपित की तलाशी ली गई। उसके पास से 552 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की कीमत बाजार में लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।