Sunday, January 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ जारी, अब तक तीन को किया...

Chhattisgarh: पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ जारी, अब तक तीन को किया ढेर

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के बाद से ही नक्सलियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 2026 तक छत्तीसगढ़ राज्य को नक्सली मुक्त बनाने का वादा कर चुके हैं, हालांकि सरकार केवल बंदूकों के दम पर नक्सलियों को खत्म करना नहीं चाहती। इसीलिए सरकार ने नक्सलियों को ये भी प्रस्ताव दिया है कि वे आत्मसमर्पण करके अपनी जिंदगी को सुधार सकते हैं और एक आम इंसान की तरह जीवन जी सकते हैं।

Chhattisgarh: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

सरकार ने इतना ही नहीं बल्कि ये भी ऐलान किया है कि यदि कोई नक्सली या नक्सलियों की गैंग आत्मसमर्पण करती है तो उसको आर्थिक सहायता पहुंचाई जाएगी जिससे वे अपना जीवन यापन आसानी से कर सकें। लेकिन सरकार के इतने प्रयासों और प्रस्तावों के बाद भी नक्सली अपनी राह नहीं छोड़ रहे हैं। इसलिए पुलिस और नक्लियों की लगातार मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं। इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मद्देड थाना क्षेत्र के बांदेपारा-कोरंजेड नेशनल पार्क क्षेत्र में रविवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अब तक तीन नक्सली मारे गए हैं और उनके पास से स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-मुझे 40 लाख रुपये चाहिए… चुनाव लड़ने के लिए CM आतिशी ने मांगा चंदा

Chhattisgarh: बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

इनकी संख्या बढ़ सकती है, हालांकि पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बीजापुर के एएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि बांदेपारा-कोरंजेड नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर सुरक्षाबलों को भेजा गया था। उन्होंने बताया कि जवानों के लौटने पर मुठभेड़ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें