Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है। इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) ने चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग अभियान शुरू किया है। उन्होंने दिल्ली की जनता से चुनाव के लिए मदद मांगी है। आतिशी ने कहा कि मुझे चुनाव लड़ने के लिए पैसों की जरूरत है। मुझे चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपए चाहिए। मेरे क्राउड फंडिंग अभियान का समर्थन करें। आतिशी ने कहा है कि हम उद्योगपतियों से चंदा नहीं लेंगे। हम जनता के चंदे से चुनाव लड़ेंगे।
Delhi Election 2025: AAP पार्टी बड़े कारोबारियों से चंदा नहीं लेती
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में CM Atishi कहा कि आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीति इसलिए संभव हो पाई है क्योंकि हम बड़े कारोबारियों से चंदा नहीं लेते। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी बनी है, दिल्ली के आम लोगों ने पार्टी का समर्थन किया है। पार्टी को चंदा दिया है और चुनाव लड़ने के लिए पैसे दिए हैं। 2013 में जब हमने अपना पहला चुनाव लड़ा था, जब हम दिल्ली में घर-घर जाते थे, तो कुछ लोग हमें 10 रुपए, 50 रुपए, 100 रुपए देते थे और कुछ लोग हमें 500 रुपए देते थे।
लोगों से मिले इन छोटे-छोटे दान से आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। जब हम नुक्कड़ सभाएं करते थे, उसके बाद एक चादर बिछाई जाती थी। दिल्ली का सबसे गरीब व्यक्ति भी इस ईमानदार राजनीति का समर्थन करने के लिए उसमें 10 रुपए, 50 रुपए, 100 रुपए डालता था। आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीति और काम की राजनीति इसलिए संभव हो पाई है, क्योंकि हम चुनाव लड़ने के लिए बड़े-बड़े व्यापारी मित्रों से चंदा नहीं लेते।
ये भी पढ़ेंः- CM आतिशी होगी गिरफ्तार…सिसोदिया के घर पड़ेगी CBI की रेड, केजरीवाल का बड़ा दावा
आम लोगों के लिए काम करती है पार्टी
CM Atishi ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के आम लोगों के लिए काम करती है, क्योंकि आम लोग ही हमें चुनाव लड़वाते हैं। अगर हम चुनाव लड़ने के लिए बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों से पैसे लेते, तो हम प्राइवेट स्कूलों की फीस को नियंत्रित नहीं कर पाते। अगर हम बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों से पैसे लेते, तो हम सरकारी अस्पतालों को बेहतर नहीं बना पाते। अगर हमने बड़ी दवा कंपनियों से पैसे लिए होते तो हम मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त दवाइयां और इलाज नहीं दे पाते। लेकिन हमने दिल्ली के आम लोगों से मिले छोटे-छोटे चंदे से चुनाव लड़ा और यही वजह है कि हम उनके कल्याण के लिए काम कर पा रहे हैं।
मैं डोनेशन के पैसों से लड़ूंगी चुनाव
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जनता मुझे कालकाजी विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए क्राउडफंडिंग के जरिए मदद करेगी। आतिशी ने कहा कि आज मैं अपने चुनाव के लिए क्राउडफंडिंग शुरू कर रही हूं। मुझे चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपए की जरूरत है। मैं दिल्ली और देश की जनता से अपील करती हूं कि वे मुझे दान दें। आप इस लिंक atishi।aamaadmiparty।org पर जाकर दान कर सकते हैं।