Mahakumbh Special Train : जिले में ठहराव वाली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा के लिए जीआरपी की ओर से स्कॉट की व्यवस्था की जाएगी। तो वहीं जीआरपी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी उपलब्ध कराया जाएगा। रेलवे ट्रेक की पेट्रोलिंग कराई जा रही है।
श्रद्धालुओं के लिए किए गए विशेष इंतजाम
महाकुंभ मेला में शामिल होने के लिए ट्रेनों के माध्यम से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जीआरपी के द्वारा विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। जीआरपी ने रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक अनुभाग स्तर पर स्कॉट की व्यवस्था की है। आरपीएफ और जीआरपी मिलकर प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट विंडो पर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाकर रखेंगे।
ये भी पढ़ें : ISRO रचेगा इतिहासः 3 मीटर की दूरी पर लाए गए ‘SpaDeX’ के दोनों सैटेलाइट
Mahakumbh Special Train : GRP थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
रविवार को जीआरपी थानाध्यक्ष महोबा रणविजय बहादुर सिंह ने बताया कि, महोबा स्टेशन पर ठहराव वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों में जीआरपी स्कॉट चलेगा। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग कराई जा रही है। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।