Saturday, January 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशFirozabad में हाल में खुले मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा, मुस्लिमों ने...

Firozabad में हाल में खुले मंदिर की हुई प्राण प्रतिष्ठा, मुस्लिमों ने की फूलों की बारिश

Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बंद मंदिर के खुलने पर शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने पुष्प वर्षा कर भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया।

Firozabad: बजरंग दल ने की थी मंदिर की खोज

इस मंदिर की खोज 5 जनवरी को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने की थी, जिसके बाद मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही मंदिर में पुष्प वर्षा भी की गई। यह आयोजन धार्मिक सौहार्द और एकता का प्रतीक बन गया, जिससे स्थानीय समुदाय में भाईचारे का संदेश गया।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले सभी मूर्तियों को विधि-विधान से स्नान कराया गया और फिर उनका दूध से अभिषेक किया गया। फिर सभी मूर्तियों को ढोल बजाते हुए ले जाया गया। रास्ते में सभी श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे लगाए। मूर्तियों को मंदिर में विराजमान कर पूजा-अर्चना की गई।

ये भी पढ़ेंः- Jammu and Kashmir: युवाओं के लिए गेम साबित हो रही हिमायत योजना

Firozabad: दशकों को पुराना है मंदिर

स्थानीय लोगों ने इसे एकता की मिसाल बताते हुए कहा कि यह समाज में शांति और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला कदम है। मालूम हो कि यह मंदिर फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला रसूलपुर की गली नंबर 8 में है। हिंदू संगठनों के मुताबिक मंदिर कई दशक पुराना है। इसमें शिव परिवार के साथ ही बजरंगबली की मूर्ति भी है। वहां रहने वाले लोगों के मुताबिक पहले यहां हिंदू आबादी थी। लोग यहां पूजा-अर्चना करते थे।

करीब 30 साल पहले इलाके में मुस्लिम समुदाय का दबदबा बढ़ गया। इसके बाद हिंदू समुदाय के लोग यहां से पलायन कर गए। तब से यह मंदिर बंद था। बजरंग दल के सह संयोजक मोहन बजरंगी ने बताया कि रखरखाव के अभाव में मंदिर जर्जर हो चुका है। मूर्तियां भी खंडित हो चुकी हैं। संभल में बंद मंदिर का मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों की नजर इस मंदिर पर पड़ी। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट से संपर्क किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें