Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeपंजाबपंजाब में थम नहीं रहा धमाकों का सिलसिला, अब गुमटाला चौकी में...

पंजाब में थम नहीं रहा धमाकों का सिलसिला, अब गुमटाला चौकी में हुआ विस्फोट

Gumtala Police Chowki: पंजाब के अमृतसर में गुमटाला चौकी में बीती रात हुए धमाके से सनसनी फैल गई। पुलिस ने इसे पुलिस वाहन का रेडिएटर फटना बताया है, लेकिन आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया गया। बताया गया कि गुरुवार रात करीब 12:30 बजे पुलिस चौकी में धमाका सुनाई दिया, जिसके बाद चौकी के अंदर तैनात सभी जवान बाहर आ गए।

Gumtala Police Chowki: पुलिस ने बताया रेडिएटर फटने से हुआ धमाका

पुलिस के मुताबिक चौकी के बाहर एएसआई तजिंदर सिंह की गाड़ी खड़ी थी, जिसका रेडिएटर फट गया और इसी से धमाके की आवाज आई। रेडिएटर फटने से कूलेंट भी बाहर आ गया। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने भी घटनास्थल का दौरा किया। उधर, धमाके के कुछ घंटे बाद ही विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पासिया ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि पुलिस चौकी पर हमला उसी ने करवाया है।

ये भी पढ़ेंः- ‘ऑनलाइन गेमिंग’ सेक्टर को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने 1.12 लाख करोड़ के GST नोटिस पर लगाई रोक

धमाके की जांच कर रहे अधिकारी

पुलिस ने इस हमले को लेकर उनके दावों को खारिज कर दिया है। पुलिस ने कहा कि यह धमाका पुलिसकर्मी की कार का रेडिएटर फटने से हुआ। पुलिस और सेना के अधिकारी इस धमाके की जांच कर रहे हैं। शुक्रवार को एफएसएल की टीमों ने गुमटाला चौकी में करीब तीन घंटे तक जांच की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें