Chhattisgarh: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। पंकज कुमार झा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए भूपेश बघेल से पूछा है कि क्या कांग्रेस से होना हर तरह का अपराध करने की छूट है? पंकज कुमार झा ने कहा कि भाजपा लगातार कहती रही है कि हर कांग्रेसी अपराधी है, यह बिल्कुल भी सच नहीं है, लेकिन यह एक सच्चाई है।
Chhattisgarh: काम न मिलने से बढ़ रहा अपराध
छत्तीसगढ़ में हर अपराध के पीछे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा कोई न कोई व्यक्ति होता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में भूपेश बघेल ने राजीव मितान क्लब से जुड़े आरोपों का जवाब देते हुए कहा था कि क्योंकि अब उस क्लब के सदस्यों को काम आदि नहीं दिया जा रहा है, इसलिए सूखा नशा, अपराध आदि बढ़ रहे हैं। पूर्व सीएम ने यह बात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही थी। पंकज कुमार झा ने आगे कहा कि ऐसा कहकर वे स्पष्ट रूप से भाजपा के उन आरोपों का समर्थन करते दिख रहे हैं कि कांग्रेस का अपराधों से नाता है।
कांग्रेस के पास अपराध का लाइसेंस
हालांकि हम हर कांग्रेसी युवा को अपराधी कतई नहीं मानते। भूपेश जी को ऐसा बिल्कुल नहीं कहना चाहिए था। अगर हम कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता की बात मान भी लें कि राजीव जी के क्लब के सदस्यों को पैसा और काम नहीं मिलता, इसलिए अपराध बढ़ रहे हैं, तो फिर सवाल यह भी उठता है कि कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के पास बहुत काम था।
यह भी पढ़ेंः-Abujhmad encounter : मारे गए पांच नक्सलियों की हुई शिनाख्त
उनके पास इतना पैसा था कि उनकी बारात हेलीकॉप्टर से आती थी, फिर उन्होंने इतना जघन्य, क्रूर और बर्बर अपराध क्यों किया? यानी काम या पैसा न होने पर भी अपराध होता है, ये काम खूब होते हैं, और फिर भी बलात्कार! क्या कांग्रेस से होना हर तरह के अपराध करने का लाइसेंस है? हमें सोचना होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)