Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar Road Accident : रोडवेज बस ने बाइक और स्कूटी को...

Haridwar Road Accident : रोडवेज बस ने बाइक और स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में दो की मौत, एक घायल

Haridwar Road Accident : हरिद्वार में नगला इमरती के पास ऋषिकेश रोडवेज की बस ने दो बाइक और स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर गुस्साए लोगों ने हंगामा किया। जानकारी पाकर पहुंचे सीओ ने लोगों को शांत किया।

बस ने बाइक और स्कूटी को लिया चपेट में  

सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह ऋषिकेश डिपो की एक बस हरिद्वार से रुड़की आ रही थी। जैसे ही बस रुड़की-लक्सर हाईवे पर नगला इमरती से आगे पेट्रोल पंप के सामने पहुंची तो आगे चल रही बस को गलत साइड से ओवरटेक करने लगी। बताया जा रहा है कि, इस दौरान जैसे ही बस ने ओवरटेक किया तो सामने से आ रही दो बाइक और एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक घायल है।

बस चालक मौके से हुआ फरार 

हादसे के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित भीड़ ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर सीओ नरेंद्र पंत, प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट मौके पर पहुंचे और किसी तरह से मामला शांत कराया।

ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh: बर्फबारी और शीतलहर का प्रकोप, मैदानों में कांपे लोग

Haridwar Road Accident : सीओ नरेंद्र पंत ने दी जानकारी  

सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि, हादसे में पंकज (28) निवासी ग्राम मथाना थाना खानपुर लक्सर एवं टीकाराम (60) निवासी शिवाजी नगर ढंढेरा की मौत हुई है जबकि आकाश निवासी मोहनपुरा गंभीर रूप से घायल है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें