Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यCM ने बुलाई नए आपराधिक कानूनों को लागू करने के लिए बैठक,...

CM ने बुलाई नए आपराधिक कानूनों को लागू करने के लिए बैठक, देखें रिपोर्ट

चंडीगढ़ः हरियाणा में नए आपराधिक कानून लागू करने और प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की रिपोर्ट लेने के लिए CM नायब सैनी ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

सवालों के घेरे में हरियाणा पुलिस

CM बनने के बाद सैनी पहली बार प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे। 10 जनवरी को चंडीगढ़ में होने वाली इस बैठक में हरियाणा के सभी पुलिस रेंज के आईजी, सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। हरियाणा में पिछले कुछ समय में हुई कई आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है। इसमें प्रदेश के जिला व रेंज अधिकारियों के अलावा गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, एडीजीपी स्तर के अधिकारी भी शामिल होंगे।

सीएम के सामने पेश होगी रिपोर्ट

शनिवार को होने वाली बैठक के बारे में प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो बैठक में सभी जिला पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिलों की अपराध रिपोर्ट पेश करेंगे। इसके अलावा पुलिस विभाग संगठित अपराध के मुद्दे पर प्रदेश स्तर पर अपनाई जाने वाली अपनी रणनीति भी पेश करेगा। सबसे अहम बात यह है कि इस बैठक में नए आपराधिक कानूनों को लागू करने की दिशा में पुलिस द्वारा अब तक की गई तैयारियों की रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री के समक्ष पेश की जाएगी। अगले महीने से हरियाणा में नए आपराधिक कानून भी लागू हो जाएंगे। इसके लिए हरियाणा पुलिस लगातार कर्मचारियों के साथ बैठकें आयोजित कर रही है।

यह भी पढ़ेंः-Crime News: सेप्टिक टैंक में चार लोगों के शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

थानों और चौकियों पर कर्मचारियों को नए आपराधिक कानूनों की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। नए आपराधिक कानूनों को लागू करने के लिए अब तक किए गए कार्यों की रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री के समक्ष पेश की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें