Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमसावधान ! नए साल का बधाई संदेश कर देगा कंगाल ? ठगों...

सावधान ! नए साल का बधाई संदेश कर देगा कंगाल ? ठगों ने निकाला नया तरीका

New Year Cyber Fraud: आधुनिकता के इस दौर में आज सब कुछ ऑनलाइन हो गया है। मनोरंजन से लेकर पेमेंट तक इंसान अपनी जरूरतों के लिए इंटरनेट पर निर्भर होता जा रहा है। हालांकि विकास के साथ-साथ साइबर क्राइम के मामले भी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। साइबर ठग आए दिन नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। अब साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का नया तरीका खोज निकाला है।

New Year Cyber Fraud: बधाई संदेश के जरिए ठगने की तैयारी

नए साल पर भी ऐसी टेंशन दस्तक दे सकती है। दरअसल साइबर ठगों ने नए साल की बधाई के जरिए लोगों को ठगने की तैयारी कर ली है। इधर मैसेज खोला उधर आपका अकाउंट खाली हो जाएगा। ऐसे में नए साल के मौके पर आपको खास सतर्क रहना होगा। क्योंकि नए साल के बधाई संदेश या ग्रीटिंग कार्ड के रूप में आने वाले लिंक APK फाइल के रूप में डाउनलोड हो रहे हैं।

जिससे आपके मोबाइल और लैपटॉप का पूरा संचालन साइबर ठगों के हाथों में जा रहा है। इसलिए अगर आप सावधान नहीं रहे तो इस नए साल पर आने वाला बधाई संदेश आपके लिए परेशानी भरा साबित हो सकता है। इसको लेकर पुलिस ने भी लोगों से इस बारे में सतर्क रहने को कहा है।

Cyber Fraud: कैसे करते है लोगों का शिकार

बता दें कि साइबर ठग वियतनाम से ऐसे ऐप और फाइल डेवलप करवा रहे हैं। जिसके जरिए ठग लोगों के अकाउंट खाली कर रहे हैं। दरअसल साइबर ठग आपको APK फाइल के जरिए मैसेज भेजेगा और उसके लिए ऐप डाउनलोड करने का लिंक मोबाइल पर आएगा। जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे, आप ठगों के रडार पर आ जाएंगे। इधर आप मैसेज पढ़ रहे होंगे और उधर साइबर ठग आपका अकाउंट खाली कर देंगे।

ये भी पढ़ेंः- New Year 2025: नए साल के जश्न को तैयार मुंबई , चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, कई पबंदियां लागू

ऐसे करें बचाव (Cyber Fraud Safety Tips)

  • अगर आपको नए साल की बधाई देने वाला कोई मैसेज या ईमेल मिलता है, तो लिंक या फाइल खोलने से पहले सोचें। उसे चेक करें।
  • ऑफर के झांसे में आकर किसी भी अवैध ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदारी करने से बचें। यह स्कैमर्स द्वारा बनाई गई धोखाधड़ी की योजना हो सकती है। आप गूगल पर वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
  • ध्यान रखें कि कोई भी बैंक या सरकारी एजेंसी कॉल पर संवेदनशील जानकारी या पैसे नहीं मांगती।
  • थर्ड पार्टी सर्विसेज और वेबसाइट पर गोपनीय जानकारी दर्ज करने से बचें। आप फोन टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिवेट कर सकते हैं।
  • आजकल स्कैमर्स AI के जरिए बैंक या इनकम टैक्स अधिकारी बनकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। एसएमएस या कॉल पर कोई भी निजी या संवेदनशील जानकारी शेयर करने से बचें।
  • कॉलर ID ऐप से स्पैम कॉल की पहचान करें। संदिग्ध व्यवहार वाले नंबर ब्लॉक करें। आप साइबर क्राइम पोर्टल पर जाकर उनकी रिपोर्ट कर सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें