Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमहाराष्ट्रपूर्व राष्ट्रपति Ram Nath Kovind पहुंचे शिरडी , साईं बाबा का...

पूर्व राष्ट्रपति Ram Nath Kovind पहुंचे शिरडी , साईं बाबा का लिया आशीर्वाद

Maharashtra News : देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने मंगलवार को शिरडी में साईं बाबा के दर्शन किए। कोविंद ने साईं मंदिर में पूजा अर्चना की और बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत भी की।

दर्शन के बाद की मीडिया से बातचीत             

दर्शन के बाद पूर्व राष्ट्रपति ने मीडिया से बातचीत में कहा, “नया साल आ रहा है और मैं इसे अपने सौभाग्य के रूप में मानता हूं कि नव वर्ष के पहले दिन मुझे बाबा के दर्शन करने का अवसर मिला। मैंने बाबा से ना सिर्फ देशवासियों, बल्कि पूरी मानवता के लिए सुख, शांति, और समृद्धि की कामना की। वर्तमान में दुनिया और हमारा देश कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं और मैंने बाबा से उन चुनौतियों का समाधान मांगा।”

देशवासियों के खुशहाल जीवन की कामना की  

उन्होंने आगे कहा, “उम्मीद है कि वर्ष 2025 सभी के लिए खुशहाल और समृद्ध होगा। इसके साथ ही, तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने पर भी मैं आशीर्वाद चाहता हूं, ताकि यह सरकार देश के हित में और लोगों की भलाई के लिए काम कर सके।”

ये भी पढ़ें: Varanasi News : सर्द मौसम ने पकड़ी रफ्तार, स्कूलों में की गई छुट्टी

बता दें, नए साल पर देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालु जुटते हैं। पूरा वर्ष सुखमय हो भगवान का आशिर्वाद बना रहे इसी सोच के साथ मंदिरों और पूजा स्थलों में जाते हैं। शिरडी में भी देश भर से भक्तगण जुटते हैं। उत्तर प्रदेश के काशी से भी कई श्रद्धालु पहुंचे। कुछ पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से भी मिले। इस मुलाकात को उन्होंने अविश्वसनीय बताया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें