Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशSambhal Violence: सपा ने संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों को दिए 5-5...

Sambhal Violence: सपा ने संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों को दिए 5-5 लाख रुपये

Sambhal Violence: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी की ओर से उन्हें 5-5 लाख रुपये के चेक सौंपे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम पहले आना चाहते थे, लेकिन हमें आने नहीं दिया गया। माता प्रसाद पांडेय ने आगे कहा कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ दर्ज मुकदमे पूरी तरह से गलत हैं।

Sambhal Violence: हिंसा में चार युवकों की हुई थी मौत

पिछले महीने 24 नवंबर को कोर्ट कमिश्नर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संभल की विवादित जामा मस्जिद/हरिहर नाथ मंदिर का सर्वे कर रहे थे। सर्वे शुरू होने के कुछ देर बाद ही जामा मस्जिद इलाके में जमा 700-800 लोगों की भीड़ हिंसक हो गई। जिसने भयानक हिंसा का रूप ले लिया। जिसमें आगजनी और पथराव हुआ। इस हिंसा में 4 युवकों की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

ये भी पढ़ेंः- राज्य सरकार ने Transfers से हटाया बैन, लेकिन इस विभाग में प्रतिबंध जारी

Sambhal Violence: पीड़ित परिवारों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल

सोमवार को सपा का एक प्रतिनिधिमंडल इन मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के चेक देने पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में संभल के सांसद जिरयाउर रहमान बर्क, संभल सदर विधायक और पूर्व मंत्री नवाब इकबाल महमूद, मुरादाबाद की कांठ विधानसभा से विधायक और पूर्व मंत्री कमाल अख्तर आदि शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें