Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमBihar: दुष्कर्म की नियत से घर में घुसे चार युवक, शोर मचाने...

Bihar: दुष्कर्म की नियत से घर में घुसे चार युवक, शोर मचाने पर पिता मार डाला

Bihar, नवादाः रविवार कोनवादा में घर में अकेली लड़की को देख पड़ोसी 4 युवक दुष्कर्म की नीयत से घर में घुस आए और उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। हालांकि, जब पीड़िता ने शोर मचाया तो उसके पिता तुरंत वहां पहुंच गए, जिसके बाद पड़ोसी युवकों ने लड़की के पिता की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी।

Bihar: दुष्कर्म ना कर पाने पर तोड़ा हाथ

पड़ोसियों ने लड़की की मां की भी बेरहमी से पिटाई की, जब लड़की ने उनका विरोध किया तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई। जब आरोपी लड़की को अपनी हवस का शिकार नहीं बना पाए तो उन्होंने लड़की की बेरहमी से पिटाई कर उसका हाथ तोड़ दिया। यह पूरी घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के भदौर गांव की बताई जा रही है।

मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पीड़िता के मुताबिक, 4 पड़ोसी युवक गंदी नीयत से घर में घुस आए और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की, जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके पिता और मां की पिटाई कर दी। इस दौरान पिता की मौत हो गई। पीड़िता के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन घर में अकेली थी, तभी पड़ोसी महेंद्र चौधरी, विजय चौधरी, मदन चौधरी, रावो चौधरी और राहुल कुमार घर में घुस आए। घर में घुसते ही वे सभी अश्लील हरकतें करने लगे और जब परिजनों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई।

यह भी पढ़ेंः-BPSC अभ्यर्थियों को मिला प्रशांत किशोर का मिला समर्थन

इस दौरान पिता की मौत हो गई। मां गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। बहन का एक हाथ भी टूट गया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें