Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारनए साल पर शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद, कार्रवाई...

नए साल पर शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद, कार्रवाई तेज

Bihar News: एक जहां बिहार के लोग नए साल के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ शराब तस्कर ( liquor smuggling ) भी बढ़ी मांग का फायदा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि नए साल (New Year 2025) के मौके पर शराबबंदी (liquor ban) को पूरी तरह सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ अपनी चौकसी भी बढ़ा दी है, जिसके चलते बड़ी मात्रा में शराब पकड़ी जा रही है।

Bihar News: 24 घंटे में 14 हजार लीटर अवैध शराब जब्त

मुजफ्फरपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 14 हजार लीटर से अधिक अवैध शराब (illegal liquor) जब्त की गई है। बताया जा रहा है कि बेला औद्योगिक क्षेत्र से एक ट्रक बरामद किया गया है जिसमें चूरा में छिपाकर रखी गई करीब आठ हजार लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पिछले 24 घंटे में पूर्वी चंपारण जिले में 899 लीटर विदेशी और 54 लीटर देशी शराब बरामद की गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई इलाकों में अवैध शराब की भट्ठियों को भी नष्ट किया गया है।

ये भी पढ़ेंः- बिना इलाज-दवा के दिल्ली में मर रहे लोग….स्वाति मालीवाल ने AAP के खिलाफ खोला मोर्चा

अवैध शराब की भट्ठियों को किया गया नष्ट

इस बीच गोपालगंज जिले में भी भारी मात्रा में जब्त शराब और भट्ठियों को नष्ट किया गया। रविवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में 5,813 लीटर देशी और विदेशी शराब नष्ट की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नए साल के आगमन के साथ ही शराब तस्करों के सक्रिय होने की आशंका के चलते पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। शराब तस्कर भी हर दिन तस्करी के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं।

Bihar News: बिहार में शराबबंदी कानून लागू

गौरतलब है कि 23 दिसंबर को सभी जिलों में एक साथ विशेष अभियान चलाया गया था। इस अभियान में 8,283 लीटर देसी, 895 लीटर विदेशी और 73 लीटर नेपाली शराब बरामद की गई थी। इसके अलावा 6,800 लीटर कच्ची देसी शराब भी नष्ट की गई थी। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, जिसके तहत शराब बेचने, खरीदने और पीने पर रोक है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें