Nitish Kumar Reddy Century: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को भारत के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी शानदार शतकीय पारी खेली। इस युवा खिलाड़ी ने पहले वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाया। साथ ही टीम इंडिया की बढ़त भी कम की। रेड्डी सुंदर के साथ 127 रनों की साझेदारी की। उनकी बदौलत टीम इंडिया ने अब तक 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं। फिलहाल भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है और नीतीश 105 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
Nitish Reddy की दिग्गजों ने की तारीफ
उधर नीतीश रेड्डी के शतक लगाते ही दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी जमकर तारीफ की। इस युवा खिलाड़ी के धैर्य से प्रभावित होकर तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर उनकी पारी की तारीफ की। तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, “नीतीश की यादगार पारी। उन्होंने पहले टेस्ट से ही मुझे प्रभावित किया है और पूरे टेस्ट में उनका धैर्य और संयम साफ दिखाई दिया। आज उन्होंने (Nitish Reddy ) इस सीरीज में अहम पारी खेलकर अपने खेल को और बेहतर किया। वाशिंगटन सुंदर ने भी उनका शानदार साथ दिया। शानदार खेला!”
A knock to remember by Nitish. He has impressed me right from the 1st Test and his composure and temperament have been on display right through. Today he took it a notch higher to play a crucial innings in this series. Wonderfully and ably supported by @Sundarwashi5 as well.
Well… pic.twitter.com/XA2asQVphR— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 28, 2024
BCCI ने कहा-फायर नहीं वाइल्डफायर है ये…
BCCI ने अपने पोस्ट में लिखा कि वह (Nitish Kumar Reddy) फायर नहीं वाइल्डफायर है। उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा है और यह उनके लिए कितना शानदार मंच है। वह मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज (BGT) में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
फायर नहीं वाइल्डफायर है! 🔥🔥
Nitish Kumar Reddy gets to his maiden CENTURY and what a stage to get it on!
He is now the leading run scorer for India in the ongoing BGT 🙌👏#TeamIndia #AUSvIND https://t.co/URu6dBsWmg pic.twitter.com/J8D08SOceT
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि यह युवा खिलाड़ी लगातार प्रभावित कर रहा है। उसकी कॉम्पैक्ट तकनीक, साहसी रवैया और ये सभी एक अच्छा टेस्ट बल्लेबाज बनने के लिए प्रभावशाली गुण हैं। नीतीश आपने बहुत अच्छा खेला।
वहीं पूर्व टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने नीतीश कुमार रेड्डी के लिए ट्वीट किया है और लिखा है कि उन्हें आप पर बहुत गर्व है। जनता की मांग पर इस युवा खिलाड़ी ने बहुत अच्छा खेला है।
ये भी पढ़ेंः- IND vs AUS 4th Test: नीतीश-वाशिंगटन की ‘सुंदर’ साझेदारी ने रचा ऐतिहास
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नीतीश कुमार रेड्डी के लिए ट्वीट किया और लिखा कि यह उपलब्धि कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाती है। हम आपके करियर में और अधिक सफलता देखने के लिए उत्सुक हैं। हम सभी को प्रेरित करते रहें।
IND vs AUS 4th Test: नीतीश-सुंदर ने भारत को संकट से निकाला
दरअस जब भारतीय टीम 221 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में थी और ऐसा लग रहा था कि भारत फॉलोऑन खेलेगा, लेकिन यहां से नितीश रेड्डी (Nitish Reddy ) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने शानदार बल्लेबाजी कर न सिर्फ भारत को फॉलोऑन से बचाया, बल्कि भारत को मैच में वापस भी ला दिया। इन दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की। नीतीश ने 176 गेंद में 105 रनों नाबाद पारी खेली।