Uttarakhand, देहरादून: चकराता क्षेत्र के लोखंडी मीनार क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। देहरादून से घूमने आए पांच पर्यटकों की मारुति कार पाले के कारण फिसलकर अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एसडीआरएफ की टीम ने दो महिलाओं समेत चार लोगों की जान बचाई है।
Uttarakhand: एसडीआरएफ की टीम ने चलाया रेस्क्यू अभियान
हादसा चकराता से करीब 20 किमी आगे लोखंडी मीनार क्षेत्र में हुआ। सफेद रंग की मारुति कार में सवार पांच लोग हादसे का शिकार हो गए। स्थानीय कॉलर की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने राजस्व पुलिस और तहसील प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम का नेतृत्व अपर उपनिरीक्षक मनीष चौहान कर रहे थे। एसडीआरएफ ने करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार से बेहद कठिन परिस्थितियों में पांच लोगों (तीन पुरुष और दो महिलाओं) को सुरक्षित निकाल लिया। इन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः-Salman Khan के बर्थडे पर फैंस को बड़ा झटका, फिल्म सिकंदर के निर्माता ने लिया बड़ा फैसला
Uttarakhand: पाले के कारण फिसली कार
एसडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि पाले के कारण कार फिसलकर खाई में गिरी थी। बचाव अभियान में स्थानीय लोगों और प्रशासन का भी सराहनीय योगदान रहा। प्रशासन ने पर्यटकों और वाहन चालकों से खराब मौसम और पाले के दौरान सतर्क रहने और सुरक्षित यात्रा के लिए सभी जरूरी उपाय करने की अपील की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)