शिमलाः साइबर अपराधियों (Cyber criminals) ने ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म यूजर्स (Online payment platform users) को ठगने का नया तरीका खोज निकाला है। ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Google Pay की मदद से ठगों ने एक लोकमित्र केंद्र संचालक को हजारों रुपये का चूना लगा दिया। यह वारदात मंगलवार को राजधानी शिमला के लोअर बाजार स्थित एक लोकमित्र केंद्र में हुई।
Cyber Crime: क्या है मामला
मामले के अनुसार तीन अज्ञात युवकों ने लोकमित्र संचालक से नौ हजार रुपये नकद लिए और गूगल पे के जरिए इतनी ही रकम उसकी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दी। हालांकि कुछ देर बाद जब युवक वहां से चले गए तो लोकमित्र संचालक को पता चला कि गूगल पे पर किया गया ट्रांजेक्शन कैंसिल हो गया है और इस तरह से उसके साथ नौ हजार रुपये की ठगी हो गई। सदर थाना में दर्ज शिकायत में लोकमित्र संचालक केवल राम ने बताया कि उक्त युवक दोपहर साढ़े तीन से साढ़े चार बजे के बीच उसकी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने उससे कहा कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है और बदले में वे गूगल पे के जरिए नौ हजार रुपये ट्रांसफर कर देंगे। उनकी बातों में आकर केवल राम ने उन्हें नौ हजार रुपये नकद दे दिए।
यह भी पढ़ेंः-Shimla News : ऑनलाइन ठगी का नया तरीका, लोकमित्र संचालक को लगा हज़ारों की चूना
Cyber Crime: सीसीटीवी के जरिए जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद युवकों ने चार बार में दो-दो हजार और एक बार में एक हजार रुपये उसकी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। युवकों के जाने के कुछ देर बाद केवल राम को गूगल पे से मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि “रिक्वेस्ट एक्सपायर हो गई” यानी ट्रांजेक्शन कैंसिल हो गई। इसके बाद उसे समझ में आ गया कि उसके साथ ठगी हुई है और उसने तुरंत सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि युवकों की उम्र 25 से 28 साल के बीच है और वे दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में नजर आए हैं और उनकी तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)