Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजन2025 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी भाईजान की ये फिल्म

2025 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी भाईजान की ये फिल्म

Film Sikander : ‘स्वागत नहीं करोगे हमारा’…’दबंग’ के इस डायलॉग को भला कौन भूल सकता है। हालांकि, यहां पर यही डायलॉग सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों के लिए है। साल 2025 में भाईजान की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने को तैयार है। इस लिस्ट में ‘सिकंदर’, ‘दबंग 4’ के साथ अन्य फिल्में शामिल हैं।

27 दिसंबर को 59वां जन्मदिन मनाएंगे सलमान खान    

27 दिसंबर को सलमान खान का 59वां जन्मदिन है। अभिनेता इस साल ‘किसी का भाई किसी की जान’, ‘बेबी जॉन’, ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए। फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान की फिल्मों पर उनके फैंस की खासा नजरें रहती हैं। ऐसे में बात जब साल 2025 में आने वाली फिल्मों की हो तो क्या ही बात है। आइए डालते हैं सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों पर एक नजर।

लीड रोल में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना  

सिकंदर- साल 2025 में रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्मों की लिस्ट में ‘सिकंदर’ का नाम टॉप पर है। एक्शन से भरपूर फिल्म के साथ सलमान खान अलग अंदाज में सामने आएंगे। ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है। ‘सिकंदर’ अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म से फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर फैंस को झलक दिखाई थी।

Film Sikander ‘द बुल’ असल जिंदगी की कहानी पर आधारित है फिल्म 

द बुल- जानकारी के अनुसार यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली थी, हालांकि, इसकी डेट अभी तक सामने नहीं आई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, यह फिल्म भी 2025 में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म के साथ सलमान खान और करण जौहर एक बार फिर से साथ नजर आएंगे। ‘द बुल’ असल जिंदगी की कहानी पर आधारित होगी। फिल्म की टीम के अनुसार ‘द बुल’ 3 नवंबर 1988 को मालदीव में हुए आतंकी हमले के इर्द गिर्द घूमती है।

ये भी पढ़ें: डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने PM मोदी और जेपी नड्डा से की मुलाकात, जानें क्या हैं सियासी मायने

किक 2- सलमान खान की फिल्म ‘किक 2’ के सीक्वल की घोषणा हो चुकी है। साजिद नाडियाडवाला ने सेट से सलमान खान का पहला लुक भी शेयर किया था। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें