Delhi Transfer: राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। दिल्ली पुलिस ने तीन जिलों के DCP और चार एडिशनल DCP का तबादला किया है। इनमें उत्तर-पश्चिम जिले के डीसीपी अभिषेक धानिया को पूर्वी जिले की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्वी जिले की कमान संभाल रहे डीसीपी अपूर्व गुप्ता को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। जबकि क्राइम ब्रांच के डीसीपी भीष्म सिंह को उत्तर-पश्चिम जिले में भेजा गया है।
Delhi Transfer: इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर
चार महीने पहले उत्तर-पूर्व जिले की जिम्मेदारी डीसीपी राकेश पावरिया को दी गई थी। उन्हें वापस पुलिस मुख्यालय बुला लिया गया है। इसके अलावा मध्य जिले के एडिशनल DCP आशीष कुमार मिश्रा को उत्तर-पूर्व जिले का डीसीपी बनाया गया है। इसी क्रम में एडिशनल डीसीपी नेहा यादव को एडिशनल डीसीपी/शाहदरा जिला भेजा गया है। रोहिणी जिले में उनकी तैनाती रद्द कर दी गई है। एडिशनल डीसीपी संध्या स्वामी को उत्तर-पश्चिम जिले में डीसीपी ट्रैफिक नियुक्त किया गया है।
Delhi | DCPs of three districts and four Additional DCPs transferred by Delhi L-G VK Saxena pic.twitter.com/MWIsizGOLN
— ANI (@ANI) December 26, 2024
ये भी पढ़ेंः- Kejriwal के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर बड़ा एक्शन
संदीप लांबा बने उत्तर-पूर्व जिले के एडिशनल डीसीपी
शाहदरा जिले के एडिशनल DCP विष्णु कुमार को रोहिणी जिले में भेजा गया है। इसके अलावा एसीपी दानिक्स मनीष जोरवाल को उत्तर पश्चिम जिले में भेजा गया है। इसी तरह उत्तर-पूर्व जिले में तैनात सुबोध कुमार गोस्वामी को अब 8वीं बटालियन में भेजा गया है। दानिक्स कैडर के संदीप लांबा उत्तर-पूर्व जिले में एडिशनल डीसीपी का काम देखेंगे।