Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकेजरीवाल का पलटवार, कहा- कभी कामयाब नहीं होगी BJP

केजरीवाल का पलटवार, कहा- कभी कामयाब नहीं होगी BJP

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना है कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव जीत रही है, लेकिन BJP उन्हें रोकने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा बीजेपी इसमें सफल नहीं होगी।

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूछे तीन सवाल

यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने BJP से तीन सवाल पूछे। पहला- पिछले 10 सालों में उसने दिल्ली के लिए क्या काम किया? दूसरा- अगले पांच सालों में वह क्या काम करेगी? तीसरा- उसका एजेंडा क्या है और मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है? केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने BJP (केंद्र सरकार) को सिर्फ एक काम कानून-व्यवस्था का दिया था, उसने उसे भी बर्बाद कर दिया। आज पूरी दिल्ली में लोगों में डर का माहौल है। जब उसने दिल्ली के लिए कोई काम नहीं किया है, तो जनता उसे वोट क्यों दे?

उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाए, बिजली, पानी, महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त करने समेत कई काम किए। हम अपने काम पर वोट मांग रहे हैं, लेकिन BJP सिर्फ गालियों पर वोट मांग रही है।

दिल्ली के लोगों के खिलाफ साजिश रच रही बीजेपी

केजरीवाल ने कहा कि सभी जानते हैं कि पिछले 10 सालों में BJP ने किस तरह दिल्ली के लोगों के खिलाफ कई साजिशें रची हैं, ताकि उनका जीना मुश्किल हो जाए। वे समय-समय पर उपराज्यपाल के जरिए तरह-तरह के कानून लाकर दिल्ली सरकार के काम को रोकते रहे, लेकिन हमारी सरकार ने दिल्ली के लोगों का कोई काम नहीं रुकने दिया। दिल्ली में ऐसे ऐतिहासिक काम हुए जो इस देश ने 75 सालों में कभी नहीं देखे। केजरीवाल ने आगे कहा कि उनके पास कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है। उनके पास कोई उम्मीदवार नहीं है। उनके पास चुनाव लड़ने का कोई एजेंडा नहीं है।

यह भी पढ़ेंः-BJP नेता ने की नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग

वहीं दूसरी तरफ AAP सकारात्मक अभियान चला रही है। हम लोगों को बता रहे हैं कि हमने दस सालों में क्या-क्या काम किए हैं। हमने स्कूलों को बेहतर बनाया, बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम किया। लोगों के इलाज का इंतजाम किया। महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री की। बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा फ्री की। हमने बहुत सारे काम किए। इसलिए हम कह रहे हैं कि हमें वोट दें। आने वाले समय में हम महिलाओं को 2100 रुपये देंगे। हम बुजुर्गों का मुफ्त इलाज करेंगे, चाहे उनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में हो या सरकारी। हम काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं, वे सिर्फ गाली के आधार पर वोट मांग रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें