Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडGopeshwar News : पैरालाइज मरीज को हैली एंबुलेंस से पहुंचाया गया गांव,...

Gopeshwar News : पैरालाइज मरीज को हैली एंबुलेंस से पहुंचाया गया गांव, सीएम धामी ने दिए ये निर्देश

Gopeshwar News : चमोली जिले के ज्योतिर्मठ विकास खंड के सुदूरवर्ती गांव डुमक के रहने वाले पैरालाइज मरीज भवान सिंह को हैली एम्बुलेंस से दूरस्थ गांव डुमक भेजा गया। गत कुछ समय से उनका इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा था। उनकी बीमारी अत्यंत गंभीर होने और चिकित्सकों ने उनको घर ले जाने की सलाह दी गई और एम्स से डिस्चार्ज किया गया।

हैली एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया गया गांव 

पैरालाइज मरीज की स्थिति नाजुक होने और डुमक गांव सड़क से करीब छह किलोमीटर दूर होने पर मरीज को स्वयं घर तक पहुंचाना मुश्किल था। इस पर उनके परिजनों ने हैली एंबुलेंस की मांग की। सीएम पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में यह मामला आने पर उन्होंने जटिल और दुर्गम परिस्थितियों को देखते हुए चमोली जिले के जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी को मरीज को सकुशल घर तक पहुंचाने के लिए हैली एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

ऋषिकेश एम्स में भर्ती था मरीज

मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिलाधिकारी ने सरकार के सहयोग से संचालित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश की आपातकालीन निःशुल्क हेली एंबुलेंस सेवा से विशेष अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि,डुमक गांव काफी दुर्गम क्षेत्र में है और सड़क से छह किलोमीटर के पैदल दूरी पर स्थित है। इस पर एम्स ऋषिकेश में हैली एंबुलेंस के नोडल अधिकारी डॉ. मधुर उनियाल ने विशेष केस बनाते हुए मरीज को बुधवार को हैली एंबुलेंस से डुमक गांव भेजा गया।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल का पलटवार, कहा- कभी कामयाब नहीं होगी BJP

Gopeshwar News : जिला आपदा प्रबंधन ने दी जानकारी

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि,बुधवार को डुमक गांव में हेली एंबुलेंस उतरने की व्यवस्था के साथ ही गंभीर रूप से बीमार मरीज को घर तक पहुंचाने के लिए स्टैचर आदि की व्यवस्था की गई। मरीज को उनके घर तक पहुंचाया दिया गया है। मरीज के परिजनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, ऋषिकेश की चिकित्सा टीम और जिला प्रशासन चमोली का आभार व्यक्त किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें