Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशAtal Bihari Vajpayee Jayanti: अटल जी की जयंती पर योगी सरकार का...

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: अटल जी की जयंती पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की बुधवार को 100वीं जयंती है। इस अवसर पर योगी सरकार जन्म शताब्दी मना रही है। इसी क्रम में योगी सरकार 25 दिसंबर से परिवहन निगम की वातानुकूलित/शताब्दी सेवाओं के किराए में 20 प्रतिशत की कमी करेगी। यह छूट 25 फरवरी तक प्रभावी रहेगी।

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: बस किराए में की गई कटौती

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि वातानुकूलित बस सेवाओं को जनता के लिए उपयोगी बनाने के उद्देश्य से परिवहन निगम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर प्रदेशवासियों को कम किराए का तोहफा देने जा रहा है। सर्दियों में अधिक से अधिक यात्रियों को वातानुकूलित आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किराए में कमी की जा रही है। इससे यात्रियों को कम किराए में सर्दियों में आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा। साथ ही निगम की एसी बसों का लोड फैक्टर भी बढ़ेगा, जिससे आय में वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ेंः- Delhi Elections: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, देखें किसे कहां से दिया टिकट

किराये में करीब 20 फीसदी की गई कटौती की गई है।

परिवहन मंत्री के अनुसार यात्री किराये में करीब 20 फीसदी की कटौती की गई है। वातानुकूलित 3X2 जनरथ/शताब्दी बस का किराया 25 दिसंबर 2024 से 1.63 रुपये प्रति किलोमीटर के स्थान पर 1.45 रुपये प्रति यात्री प्रति किलोमीटर होगा। इसके अलावा 2X2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रुपये प्रति किलोमीटर के स्थान पर 1.60 रुपये प्रति यात्री प्रति किलोमीटर होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें