Delhi Congress Candidate List: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में 26 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। कांग्रेस अब तक कुल 47 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की कर चुकी है। इससे पहले कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।
Delhi Congress Candidate List: सीएम आतिशी के कांग्रेस अलका लांबा को उतारा
दरअसल, दूसरी सूची में पार्टी की वरिष्ठ नेता अलका लांबा को कालकाजी विधानसभा सीट से मैदान में उतारने की चर्चा थी। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। इसके बाद पार्टी ने अभी तक इस सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। सीएम आतिशी को कालकाजी सीट से आप ने उम्मीदवार बनाया है।
Delhi Congress Candidate List: देखें किसे कहां से मिला टिकट
कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में मंगोलपुरी एससी से हनुमान चौहान, रिठाला से सुशांत मिश्रा, त्रिनगर से सतेंद्र शर्मा, मटिया महल से असीम अहमद खान, शकूर बस्ती से सतीश लूथरा,मोती नगर से राजेंद्र नामधारी, मादीपुर से एससी जे.पी.पंवार, राजौरी गार्डन से धर्मपाल चंदेला, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा, मबिजवासन से देवेंद्र सहरावत, दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु,टियाला से रघुविंदर शौकीन, मटियाला से रघुविंदर शौकीन, विनीत यादव को राजिंदर नगर से टिकट दिया है।
ये भी पढ़ेंः- Swati Maliwal ने दिल्ली के अस्पतालों को लेकर AAP पर साधा निशाना
इसी तरह कांग्रेस ने मालवीय नगर से जीतेंद्र कुमार कोचर, जंगपुरा से फरहाद सूरी, महरौली से पुष्पा सिंह, संगम से विहार हर्ष चौधरी, त्रिलोकपुरी से एससी अमरदीप, कोंडली से एससी अक्षय कुमार, देवली से एससी राजेश चौहान, लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा, सीमापुरी एससी से राजेश लिलोठिया, बाबरपुर से हाजी मोहम्मद इशराक खान, कृष्णा नगर से गुरुचरण सिंह राजू, करावल नगर से डॉ. पीके मिश्रा और गोकलपुर से एससी प्रमोद कुमार जयंत और को मैदान में उतारा है।