Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशअटल जी की जयंती पर केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशीला रखेंगे...

अटल जी की जयंती पर केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की आधारशीला रखेंगे PM मोदी

Atal Jayanti: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे। केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है। इससे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सिंचाई और पेयजल की सुविधा मिलेगी। साथ ही हरित ऊर्जा में 100 मेगावाट से अधिक का योगदान सुनिश्चित होगा।

Atal Jayanti की PM मोदी देंगे बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री कल मध्य प्रदेश दौरे के दौरान खजुराहो में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। वे 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे। ये भवन स्थानीय स्तर पर सुशासन के लिए ग्राम पंचायतों के कार्यों और दायित्वों के व्यावहारिक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

ये भी पढ़ेंः- Shimla News : कांग्रेस का Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन , राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

पीएम मोदी इसका भी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में स्थापित ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी और वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन के सरकार के मिशन में योगदान देगी। यह परियोजना जल वाष्पीकरण को कम करके जल संरक्षण में भी मदद करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें