Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Sunny leone ने कहा- मेरे नाम से सरकारी योजना में धोखाधड़ी की...

Sunny leone ने कहा- मेरे नाम से सरकारी योजना में धोखाधड़ी की घटना दुर्भाग्यपूर्ण

रायपुरः छत्तीसगढ़ में ‘महतारी वंदन योजना’ की राशि जारी होने के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री Sunny leone ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सनी लियोनी ने मंगलवार को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा है, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि छत्तीसगढ़ में मेरे नाम और पहचान को लेकर धोखाधड़ी की घटना हुई है। महतारी वंदन योजना महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई गई है, लेकिन कुछ लोग इसका दुरुपयोग कर रहे हैं। मैं ऐसी घटना की कड़ी निंदा करती हूं, साथ ही आश्वासन देती हूं कि अगर जांच में एजेंसी को किसी भी तरह की मदद की जरूरत होगी तो मैं पूरा सहयोग करूंगी।”

एक युवक अरेस्ट

गौरतलब है कि, हाल ही में छत्तीसगढ़ में बस्तर का एक युवक वीरेंद्र कुमार जोशी बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर फर्जी तरीके से महतारी वंदन योजना का लाभ ले रहा था, जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, उसके बैंक खाते को सीज कर भुगतान की गई राशि की वसूली की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में गंभीर लापरवाही बरतने पर संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी को बर्खास्त कर दिया गया है तथा पर्यवेक्षक प्रभा नेताम और परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण भी जारी किया गया है।

यह भी पढ़ेंः-Sunny leone के नाम पर सरकारी योजना का पैसा लेने वाले युवक का वीडियो आया सामने, बताई सच्चाई

Sunny leone के नाम पर कहां हुई ठगी

सनी लियोनी के नाम पर ये ठगी बस्तर में हुई। बस्तर के तालुर गांव में इस घटना का खुलासा हुआ। इस मामले में वीरेंद्र जोशी पर महतारी वंदन योजना का लाभ लेने का आरोप लगा है। कथित आरोपी ने दावा किया है कि उसके बैंक खाते और उसके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया गया। खुलासे के बाद बस्तर कलेक्टर ने 22 दिसंबर को आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही खाते को सीज कर दिया गया। इस मामले में कुल चार लोगों पर कार्रवाई की गई है। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर पर भी गाज गिरी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें