जगदलपुरः बस्तर जिले के कांगेर राष्ट्रीय उद्यान के कोटमसर गांव के कुछ लोग हिरण का शिकार (Deer hunting) करने के बाद जंगल के अंदर पिकनिक का आनंद ले रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
Deer hunting: डिप्टी रेंजर ने दी जानकारी
बताया जा रहा है कि बस्तर जिले के कांगेर राष्ट्रीय उद्यान में गांव के कुछ लोग हिरण का शिकार करने के बाद जंगल के अंदर पिकनिक का आनंद ले रहे थे। विभाग ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी कोटमसर गांव के बताए जा रहे हैं। इन ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले पास के जंगल में हिरण को देखकर उसका शिकार किया था। इस मामले में कोटमसर रेंज के डिप्टी रेंजर पीतवास भारती ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम 4 बजे सूचना मिली कि जंगल में हिरण का शिकार करने के बाद ग्रामीण हिरण का मांस पकाकर पिकनिक मना रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-Champions Trophy 2025 का शेड्यूल जारी, इस दिन होगा भारत-पाक महामुकाबला
मामले में पांच गिरफ्तार
सूचना मिलते ही वन विभाग की उड़नदस्ता टीम जंगल में पहुंची और सभी लोग जंगल में 15 किलो हिरण के मांस को 17 अलग-अलग हिस्सों में बांटकर पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहे थे। टीम ने जंगल में दबिश दी तो कई ग्रामीण भाग गए। वन विभाग की टीम ने कुछ ग्रामीणों के पास से हिरण के शरीर के अंग बरामद किए हैं। वन विभाग की टीम ने 5 लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए 5 ग्रामीणों से पूछताछ कर अन्य पांच आरोपियों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)