Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशAtal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: लखनऊ को मिली सौगातें

Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: लखनऊ को मिली सौगातें

लखनऊः भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में लखनऊ के दिलकुशा लॉन में दो दिवसीय ‘अटल स्वास्थ्य मेले’ का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस अवसर पर लखनऊ में 662 करोड़ रुपये की 181 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी लखनऊ से पांच बार सांसद रहे। उन्होंने देश की राजनीति को अस्थिरता से स्थिरता की ओर ले जाकर पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार किया। उनके कार्यों से प्रेरित होकर आज यह ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ गरीबों और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।

Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: रक्षामंत्री की तारीफ

Atal Bihari Vajpayee को भारतीय राजनीति का ‘अजातशत्रु’ बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि उनकी सहजता और सरलता ने सभी वर्गों का दिल जीत लिया। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में लखनऊ का चहुंमुखी विकास हो रहा है। सीएम योगी ने कहा कि आज रक्षा मंत्री ने 662 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर लखनऊवासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने कहा कि मेले में कृत्रिम अंग, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर और ब्लाइंड स्टिक जैसे सहायक उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की पेंशन बढ़ाकर 12,000 रुपये सालाना कर दी गई है और उपकरणों के वितरण के लिए व्यापक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

अटल स्वास्थ्य मेले की सुविधाओं का लाभ हजारों लोग उठा रहे हैं। अटल स्वास्थ्य मेले में हजारों लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। मेले में आयुष्मान कार्ड, मातृ वंदना योजना और टीबी मुक्त भारत अभियान के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है। सीएम योगी ने कहा कि यह मेला अटल जी की अंत्योदय की भावना को साकार कर रहा है। साथ ही उन्होंने इस मेले की सफलता के लिए आयोजक नीरज सिंह और उनकी टीम को बधाई दी।

यह भी पढे़ंः-Hisar News: बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवर और नकदी किया पार

लखनऊ मिलीं कई सौगातें

सीएम योगी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। 256 करोड़ रुपये की लागत से 136 परियोजनाओं का लोकार्पण और 386 करोड़ रुपये की 45 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर यह आयोजन उनकी विरासत को आगे बढ़ाने और लखनऊ के लोगों को समर्पित है। लखनऊ का यह स्वास्थ्य मेला अटल जी की सोच और समर्पण का प्रतीक है, जो हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य और विकास की रोशनी पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें