Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMahakumbh 2025: भीख मांग रही टोली में बैठे 'सरदार जी' को देख...

Mahakumbh 2025: भीख मांग रही टोली में बैठे ‘सरदार जी’ को देख हर कोई हैरान, जानें पूरा मामला

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम तट पर दुनिया का सबसे दिव्य और भव्य धार्मिक महाकुंभ मेला शुरू होने वाला है। महाकुंभ 2025 की प्रयागराज प्रशासन जोरों पर तैयारियां कर रहा है। इस बार महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा, जो 26 फरवरी तक चलेगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं संगम तट साफ-सफाई को लेकर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

Mahakumbh 2025: भिखारियों की तरह श्रद्धालुओं से मांग रहे भीख

इसी कड़ी में संगम तट एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिससे हर कोई हैरान रह गया। दरअसल सरदार पतविंदर सिंह घाट पर भीख मांग रहे लोगों के साथ बैठकर हाथ जोड़कर घाट पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं से घाटों को साफ रखने का अनुरोध कर रहें हैं। सरदार जी के इस कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है।

ये भी पढ़ेंः- Maha Kumbh 2025: संगम की रेती पर महाकुंभ की निखरती छटा

दरअसल सरदार पतविंदर सिंह भिखारियों की तरह श्रद्धालुओं का सामना करते हुए उनसे अनुरोध करते हैं कि धर्म के लिए स्वच्छता जरूरी है। वह संगम घाट पर गंगा-यमुना के तटों को स्वच्छ रखने का संकल्प ले रहे हैं। सरदार पतविंदर सिंह अपने साथियों के साथ घाट पर भिखारियों के साथ बैठकर माघ मेला/अर्धकुंभ/महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं से स्वच्छता भीख मांग रहें हैं।

पतविंदर सिंह साथियों के साथ लोगों को कर रहे जागरूक

सरदार पतविंदर सिंह अपने साथियों के साथ मेले में प्ले कार्ड पर नारे लिखकर गंगा और यमुना में प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे है। साथ ही सामाजिक मुद्दों पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। एजाजुद्दीन ने कहा कि हम पैसे नहीं मांगते बल्कि हम गंगा-यमुना और उनके घाटों को साफ रखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि हमें पैसे या कोई कीमती चीज नहीं चाहिए, यह सब मेरे लिए अपमान जैसा होगा। अशफाक खान ने कहा कि हम लोगों को धर्म की नगरी में पान, गुटखा, तंबाकू का सेवन न करने की सलाह देते हैं। इस दौरान जनजागरूकता में अहम भूमिका निभाने वालों में एजाजुद्दीन, एम ए खान, कौशल किशोर, सत्यम, हरमनजी सिंह, दलजीत कौर, सरदार पतविंदर सिंह आदि शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें