मुंबईः Thane Municipal Corporation ने आज शनिवार की सुबह वागले वार्ड समिति के किसान नगर क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की संकल्पना से शुरू किए गए सर्वांगीण सफाई अभियान में प्रमुख सड़कों और चौराहों की सफाई शुरू की गई। इसके अलावा झुग्गी-झोपड़ी इलाकों और आंतरिक सड़कों की भी सफाई की जा रही है।
Thane: सफाई के लिए चला अभियान
मनपा आयुक्त सौरभ राव के निर्देशानुसार शनिवार को वागले वार्ड समिति के किसान नगर क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र की आंतरिक सड़कों, नालियों और सार्वजनिक शौचालयों की सफाई के लिए अभियान चलाया गया। इस क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग, अतिक्रमण विभाग और वागले एस्टेट वार्ड समिति के समन्वय से सीवर, आंतरिक सड़कें, छोटी गलियां, पाइपलाइन लेन सड़क, सार्वजनिक शौचालयों की गहन सफाई की गई।
Thane: 100 कर्मचारियों ने लिया हिस्सा
अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त मनीष जोशी और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रानी शिंदे के मार्गदर्शन में करीब 100 सफाई कर्मचारियों ने भी इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया। पूर्व वरिष्ठ नगरसेवक राम रेपाले और शिवशांति प्रतिष्ठान के स्वयंसेवकों ने भी इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया। सर्व स्वच्छता अभियान में कच्ची बस्ती क्षेत्र की आंतरिक सड़कों, नालियों और सार्वजनिक शौचालयों की सफाई की जा रही है। सिद्धेश्वर झील क्षेत्र के बाद आज किसान नगर क्षेत्र की पूरी तरह सफाई की गई।
यह भी पढ़ेंः-Mumbai Neelkamal boat accident: 7 वर्षीय बच्चे का शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई इतनी
नालियों की सफाई से लेकर सार्वजनिक शौचालयों की सफाई का काम किया गया। इस क्षेत्र में पड़े राडार को भी उठाया गया। उपायुक्त (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन) मनीष जोशी ने बताया कि इस अभियान में जनप्रतिनिधियों के साथ ही स्वयंसेवी संगठनों ने भी हिस्सा लिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)