Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबंगालSiliguri News : डॉक्टर्स की लापरवाही से शिशु की मौत ,...

Siliguri News : डॉक्टर्स की लापरवाही से शिशु की मौत , परिजनों ने किया जमकर हंगामा

Siliguri News : चिकित्सकीय लापरवाही से शिशु की मौत का आरोप एक नर्सिंग होम के खिलाफ लगा है। सिलीगुड़ी के विधान रोड पर कंचनजंगा स्टेडियम के पास उक्त नर्सिंग होम में शुक्रवार को हुई एक बच्चे मौत को लेकर तनाव फैल गया। जानकारी देते हुए शिशु के परिजनों ने बताया कि, शिशु की तबीयत खराब होने पर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। शिशु को जन्म से देखरेख करने वाले चिकित्सक के अंदर गुरुवार को भर्ती कराया गया। आज सुबह शिशु की मौत हो गई।

मृतक शिशु के परिजनों ने किया हंगामा    

बता दें, घटना के बाद शिशु के परिजनों ने नर्सिंग होम प्रशासन और चिकित्सक के खिलाफ रोष जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया जिससे नर्सिंग होम परिसर में तनाव फेल गया। खबर पाकर सिलीगुड़ी थाने की पुलिस नर्सिंग होम पहुंची। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश के निधन पर सीएम धामी ने जताया दु:ख

Siliguri News : मामले की जांच में जुटी पुलिस  

हालांकि, नर्सिंग होम अधिकारियों या चिकित्सक की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। परिवार की ओर से बताया गया कि गुरुवार दोपहर से शिशु की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उसे पहले चिकित्सक के पास ले जाया गया। इसके बाद उनकी सलाह पर नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। शिशु के परिजनों का आरोप है कि, नर्सिंग होम में भर्ती कराने के बाद चिकित्सक एक बार भी शिशु को देखने नहीं आये थे। जब चिकित्सक देखने नहीं आ सकते थे तब नर्सिंग होम में शिशु को भर्ती क्यों किया गया? वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें