Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डParliament Winter Session: फिर छिनेगी राहुल गांधी से सांसदी ! बीजेपी ने...

Parliament Winter Session: फिर छिनेगी राहुल गांधी से सांसदी ! बीजेपी ने भेजा नोटिस

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को दोनों सदनों (Parliament) में जमकर हंगामा हुआ। इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई, जबकि राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई। संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन BJP और कांग्रेस (Congress) दोनों आमने-सामने आ गए । दोनों पार्टियों ने विरोध जताया। वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया।

Parliament Winter Session: बीजेपी-कांग्रेस नेकिया प्रदर्शन

बता दें कि शुक्रवार को शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन अंबेडकर को लेकर बीजेपी और विपक्ष आमने-सामने हैं। संसद का माहौल पूरी तरह से गरम है। विपक्ष ने सुबह 10 बजे विजय चौक से संसद तक मार्च निकाला। विपक्षी दलों ने अंबेडकर के बयान के लिए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से माफी मांगने की मांग की है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी गृह मंत्री शाह के इस्तीफे की मांग की है। दूसरी ओर, बीजेपी सांसद संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया।

शुक्रवार को कांग्रेस समेत अन्य दलों ने प्रियंका गांधी के नेतृत्व में भारत ब्लॉक में विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में प्रियंका गांधी कल की तरह ही नीले रंग के कपड़ों में नजर आईं। विपक्षी सांसदों ने हाथों में बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर लेकर नारे लगाए। उन्होंने विजय चौक से संसद भवन तक मार्च निकाला।

ये भी पढ़ेंः- राहुल गांधी ने धक्का मारा …संसद में प्रदर्शन के दौरान BJP सांसद प्रताप सारंगी घायल

Parliament Winter Session: BJP ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि राहुल ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। साथ ही, कल संसद में हुई झड़प के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। एफआईआर में राहुल पर एनडीए सांसदों को धक्का देने और गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया गया है।

Rahul-Gandhi-Pratap-Sarangi

गौरतलब है कि संसद परिसर में कल हुए हंगामे के दौरान भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। दोनों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रताप सारंगी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिससे वह मेरे ऊपर गिर गए और मुझे चोट लग गई। इस घटना पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल के व्यवहार को ‘गुंडागर्दी’ करार दिया।

Amit Shah के बयान पर मचा बवाल

दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर विवाद गहरा गया है। विपक्ष का कहना है कि शाह ने संविधान निर्माता का अपमान किया है। कांग्रेस ने इस बयान को लेकर लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है। वहीं, अमित शाह ने विपक्ष पर बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें