Aviral Jal Abhiyan: केंद्र सरकार के ‘अविरल जल अभियान’ में भगीरथ प्रयास के लिए उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के बांदा जिले के मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य (Vedprakash Maurya) को यहां एक समारोह में केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने जल प्रहरी सम्मान से अलंकृत किया। न्यू महाराष्ट्र सदन में आयोजित समारोह में देशभर के 37 लोगों को यह सम्मान प्रदान किया गया।
Aviral Jal Abhiyan: मुख्य विकास अधिकारी ने 57 तालाबों का कराया निर्माण
बता दें, वेद प्रकाश मौर्य ने अविरल जल अभियान (Aviral Jal Abhiyan) के अंतर्गत ‘बांदा की बूंद बांदा के नाम’ कार्यक्रम शुरू कर इस साल विभिन्न ग्राम पंचायतों में 57 तालाबों का निर्माण कराया है। 3070 कृषकों के खेतों में मेड़बंदी कराई है। 720 किसानों के खेतों में ‘खेत तालाब’ का निर्माण करवा रहे हैं। इनके बनने के जिले में 1115 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई का संकट दूर हो जाएगा। विभिन्न नालों पर 21 चेक डैम बनवा रहे हैं। इनके तैयार होने से 350 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकेगी।
ये भी पढ़ें: Jaipur Tankar Blast: बम जैसा धमाका…300 मीटर के दायरे में जो जहां था वहीं जल गया
Aviral Jal Abhiyan: सीडीओ ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का जताया आभार
जनपद में किए गए नवीन प्रयोगों के लिए केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री ने डा. राजभूषण चौधरी ने मुख्य ग्राम विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या (Ved Prakash Maurya) को जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित किया।
बता दें, सीडीओ ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि, यह सम्मान उन्हे अत्यधिक प्रोत्साहित करेगा। वहीं इस अवसर पर सांसद एंव सदस्य जल शक्ति मंत्रालय उमेश नाथ महाराज , पद्मश्री लक्ष्मण सिंह, अमीय साठे, अनिल सिंह सागर, जल प्रहरी अवार्ड कमेटी की अध्यक्ष जस्टिस संगीता ढींगरा सिंघल और प्रसिद्ध जखनी जलतीर्थ ग्राम के पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)