Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में फिर GRAP-4 लागू , जानें क्या-क्या होंगी...

Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में फिर GRAP-4 लागू , जानें क्या-क्या होंगी पाबंदियां

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में सोमवार रात को हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण पूरे दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर GRAP-4 पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। सोमवार रात 9 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 399 पर पहुंच गया और रात 10 बजे 400 को पार कर गया। हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर +’ श्रेणी में पहुंच गई, जिसके कारण एक आपात बैठक में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण को फिर से लागू करने का फैसला किया गया।

Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में GRAP-4 लागू

CAQM ने बयान जारी कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए उप-समिति ने GRAP के तहत अनुसूची के चौथे चरण को तत्काल प्रभाव से लागू किया है, जिसे व्यापक रूप से संशोधित किया गया था और 13 दिसंबर को जारी किया गया था। सीएक्यूएम ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया है, जिसमें उसने कहा था कि अगर आयोग को लगता है कि AQI 350 के पार है, तो तीसरे चरण के उपाय लागू किए जाने चाहिए और अगर एक्यूआई 400 के पार है, तो चौथे चरण के उपाय फिर से लागू किए जाने चाहिए।

दिल्ली-NCR AQI 400 के पार

इससे पहले, एक्यूआई के 350 के पार जाने पर पूरे एनसीआर में जीआरएपी 3 प्रतिबंध लागू थे। दिल्ली में मिक्सिंग लेयर की ऊंचाई में तेज कमी और शून्य-हवा की स्थिति के कारण वायु गुणवत्ता के पैरामीटर और भी खराब हो गए। नतीजतन, जीआरएपी पर उप-समिति दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही थी। उप-समिति ने पाया कि AQI का स्तर लगभग 400 के स्तर को छू रहा था, यानी सुबह 9 बजे 399 और 10 बजे 401, जो 400 के स्तर को पार कर गया।

Delhi-NCR Air Pollution: क्या-क्या रहेंगी पाबंदियां

फैक्ट्रियों, निर्माण कार्यों में यातायात पर सख्त प्रतिबंध रहेंगे। ट्रक लोडर समेत भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी प्रकार के निर्माण और तोड़फोड़ के काम पर रोक रहेगी। 10वीं और 12वीं के स्कूलों को छोड़कर सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सरकारी और निजी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दिए गए हैं। निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों को कच्ची सड़कों पर चलने पर रोक रहेगी। खुले में कूड़ा जलाने पर रोक रहेगी, पॉलीथिन और प्रदूषण (Delhi Air Pollution) फैलाने वाले पदार्थों के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी।

ये भी पढ़ेंः- Delhi Weather Update: कोल्ड वेव से लोगों का बुरा हाल, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

कब लागू होता GRAP-4

बता दें कि GRAP में कुल चार चरण होते हैं। पहला चरण तब लागू होता है जब AQI 201 से 300 के बीच होता है। इसके बाद दूसरा चरण तब लागू होता है जब AQI 301 से 400 के बीच होता है, जबकि तीसरा चरण तब लागू होता है जब AQI 401 से 450 के बीच होता है। वहीं चौथा चरण तब लागू होता है जब AQI 450 से अधिक होता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें